Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्मनिर्भर बनकर अन्य गांवों के प्रेरणास्त्रोत बना खानपुर थियाड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 07:15 AM (IST)

    गांव खानपुर थियाड़ा के लोगों को किसी समय पीने का साफ पानी मुहैया नहीं होता था। लेकिन आज यह गांव वाटर सप्लाई की सुचारू योजना के चलते आत्मनिर्भर बनकर अन्य गांवों के लिए रोल माडल के तौर पर उभरा है।

    Hero Image
    आत्मनिर्भर बनकर अन्य गांवों के प्रेरणास्त्रोत बना खानपुर थियाड़ा

    जागरण टीम, होशियारपुर : गांव खानपुर थियाड़ा के लोगों को किसी समय पीने का साफ पानी मुहैया नहीं होता था। लेकिन आज यह गांव वाटर सप्लाई की सुचारू योजना के चलते आत्मनिर्भर बनकर अन्य गांवों के लिए रोल माडल के तौर पर उभरा है। इसका श्रेय सूझवान नागरिकों और जल सप्लाई व सैनिटेशन विभाग को जाता है। जालंधर रोड स्थित होशियारपुर ब्लाक-दो के अंतर्गत आते गांव के लोग वाटर सप्लाई स्कीम शुरू होने से पहले भूजल पीने के लिए मजबूर थे। इस कारण अकसर पीलिया व अन्य बीमारियों से ग्रस्त रहते थे। 2010 में जल सप्लाई स्कीम शुरू होने से जहां लोगों को 24 घंटे साफ पानी मुहैया होना शुरू हुआ, वहीं स्वस्थ रहने के कारण जीवन स्तर में भी काफी सुधार देखने को मिला। इसके बाद जल सप्लाई व सैनिटेशन विभाग की ओर से 28.29 लाख के साथ 2010 में स्कीम तैयार की गई और तब से लेकर अब तक ग्राम पंचायत वाटर सैनिटेशन कमेटी (जीपीडल्ल्यूएससी) इसकी देखभाल कर रही है व अन्य गांव के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2014 में मुख्यमंत्री ने 50 हजार रुपये का दिया था पुरस्कार

    जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप्ड वाटर सप्लाई के माध्यम से हर घर जल की सुविधा 31 मार्च 2022 तक देने का लक्ष्य रखा है। 2,24,398 ग्रामीण घरों को पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं व बाकी 57,669 घरों को विभिन्न जल सप्लाई स्कीमों के माध्यम से मार्च 2022 तक कवर कर लिया जाएगा। एसई वाटर सप्लाई व सैनिटेशन सर्कल होशियारपुर राजेश कुमार दूबे ने बताया कि ग्राम पंचायत वाटर सैनिटेशन कमेटी की ओर से बहुत सुचारू ढंग से इस स्कीम को चलाने के कारण मुख्यमंत्री पंजाब की ओर से फरवरी 2014 में गांव को 50 हजार से पुरस्कृत भी किया गया था।

    लोगों में शहर व गांव का फर्क भी मिटा

    पिछले दिनों मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह की ओर से हर घर पानी-हर घर सफाई योजना की शुरुआत के दौरान गांव के सरपंच व जीपीडब्ल्यूएससी के चेयरमैन बलराज सिंह को विशेष तौर पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। चेयरमैन बलराज सिंह ने बताया कि गांव की जनसंख्या 1022 है व 218 घरों में पीने वाला साफ पानी सुबह से शाम तक जरूरत अनुसार मुहैया करवाया जाता है। सन्नी थियाड़ा ने बताया कि जल सप्लाई स्कीम के बाद गांव की नुहार बदल गई व लोगों में शहर व गांव का फर्क भी मिट गया।

    स्कीम के पास ही बनाई सुंदर पार्क

    सर्बजीत कौर ने बताया कि गांव में जहां पर जल सप्लाई स्कीम बनाई गई है वहां गांव वासियों के लिए एक सुंदर पार्क बनाया गया है। बेंच, स्ट्रीट लाइटें, फव्वारे, पौधे आदि लगाए गए और गांव वासी सुबह-शाम समय यहां व्यतीत करते हैं।