Punjab LPG Tanker Blast: अवैध कट बना तबाही का कारण, गैस टैंकर से टकराई पिकअप; अब तक 3 की मौत और 18 की हालत गंभीर
होशियारपुर-जालंधर हाईवे पर मंडियाला में गैस टैंकर रिसाव से भीषण आग लग गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। दुर्घटना का कारण हाईवे पर बना अवैध कट था जिससे टैंकर एक बोलेरो से टकरा गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है।
हजारी लाल, होशियारपुर। होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे पर स्थित गांव मंडियाला में शुक्रवार देर रात टैंकर से गैस रिसाव से हुई तबाही का बड़ा कारण नेशनल हाईवे के डिवाइडर पर बना अवैध कट बना।
इसी अवैध कट से दूसरी लेन में जा रहे गैस से भरे टैंकर से जालंधर से सब्जियां लेकर लौट रही बोलेरो गाड़ी टकरा गई और टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। देखते ही देखते सड़क किनारे स्थित 50 से ज्यादा दुकानें और कई घर आग के गोले की चपेट में आ गए।
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि दस महिलाओं सहित कुल 18 लोगों का उपचार चल रहा है। इनमें से 13 को रेफर कर दिया गया है और दो को छुट्टी दे दी गई है। मृतकों की पहचान सुखजीत सिंह, बलवंत राय और धर्मवीर वर्मा के रूप में हुई है।
उधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के स्वजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और घायलों का निश्शुल्क उपचार करवाने की घोषणा की है।
वहीं, डीसी आशिका जैन ने इसकी जांच एडीसी (सामान्य) अमरबीर कौर को सौंप 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है। शुक्रवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर (पीबी-13एएफ 9933) बठिंडा की रिफाइनरी से गैस भरकर मंडियाला बोटलिंग प्लांट के लिए रवाना हुआ था।
देर रात करीब सवा दस बजे जब टैंकर मंडियाला पहुंचा तो वह दाईं तरफ स्थित बोटलिंग प्लांट में जाने के बजाय नेशनल हाईवे पर बनाए गए अवैध कट से बाईं ओर स्थित गांव ढेहा की तरफ जाने लगा।
टैंकर की लंबाई ज्यादा होने के कारण जैसे ही चालक ने मुड़ने के लिए टैंकर को दोबारा से पीछे करना चाहा तो उससे जालंधर से आ रही बोलेरो गाड़ी जा टकराई। टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया और एक तेज धमाका सुनाई दिया।
धमाके का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई दुकानों की छतें तक उड़ गई और कई के शटर टूट गए। यही नहीं, दुकानों व आसपास के घरों में आग लग गई। इसी आग की चपेट में आने से 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो ने शुक्रवार देर रात जबकि एक ने शनिवार को दम तोड़ दिया।
लोग बोले- प्रभावशाली व्यक्ति लंबे समय से कर रहा गैस चोरी
गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि गांव ढेहा का एक प्रभावशाली व्यक्ति पिछले लंबे समय से गैस प्लांट के अधिकारियों की मिलीभगत से रसोई गैस की चोरी का काम कर रहा है। उनका कहना है कि यह टैंकर भी वहीं जा रहा था। उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
सूत्रों की मानें तो उसे पुलिस ने उक्त प्रभावशाली व्यक्ति को राउंडअप किया है। इस बारे में बात करने पर प्लांट मैनेजर राहुल कुमार ने टैंकर प्लांट में नहीं आया कहते हुए फोन काट दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।