Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab LPG Tanker Blast: चार और घायलों ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई सात; 100 से अधिक झुलसे

    होशियारपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के कारण चार और लोगों की मृत्यु हो गई है जिससे मरने वालों की कुल संख्या सात हो गई है। लगभग 20 घायल अभी भी गंभीर हालत में हैं। एक सब्जी से भरी पिकअप एलपीजी टैंकर से टकरा गई जिससे टैंकर में विस्फोट हो गया और पूरा गांव आग के गोले में बदल गया।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:39 AM (IST)
    Hero Image
    Punjab LPG Tanker Blast: चार और घायलों ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई सात। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, होशियारपुर। होशियारपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में झुलसे चार और लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की कुल संख्या अब सात हो गई है। करीब 20 घायलों की हालत अभी भी गंभीर है। हादसे के कुछ देर बाद दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, एक ने शनिवार को दम तोड़ दिया। चार और घायलों की शनिवार देर रात मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांडियाला में टैंकर गैस ब्लास्ट हादसे में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। मृतकों में टैंकर चालक सुखजीत सिंह भी शामिल है। उधर, पुलिस ने इस दर्दनाक हादसे के लिए जिम्मेदार टैंकर चालक समेत पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    पुलिस ने टैंकर चालक से मिलीभगत करके नाजायज गैस एजेंसी चलाने वाले सुख चैन उर्फ सुक्खा, निवासी ढेहा, अवतार सिंह निवासी जंडी, राज कुमार निवासी लम्मा पिंड जालंधर के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

    इसके अलावा रमेश कुमार नामक व्यक्ति को भी नामजद किया गया है। वह कहां का रहने वाला है। इसका अभी पता नहीं चला है। इस मामले में टैंकर चालक सुखजीत सिंह भी नामजद किया गया है। उसकी मौत हो गई है।

    पुलिस का दावा है कि ड्राइवर से मिलीभगत करके यह गिरोह नाजायज गैस स्टोर करता था। फिर उसे सिलेंडर में भरकर आगे सप्लाई की जाती थी। घटना वाले दिन भी टैंकर धेहा गांव में सुक्खा के नाजायज गैस ठिकाने पर गैस की सप्लाई करने जा रहा था कि ढ़ेहा की तरफ मुड़ते बोलेरो की टक्कर से टैंकर बलास्ट हो गया था।

    यह भी पढ़ें- 'मौत को सामने देख कांप रहे थे हाथ-पांव, कभी नहीं भरेंगे ये जख्म'; पंजाब LPG टैंकर ब्लास्ट में घायलों की आपबीती