होशियारपुर की रहीमपुर मंडी के बाहर रेहड़ी मार्केट का अतिक्रमण
रहीमपुर मंडी इन दिनों अतिक्रमण के मकड़जाल में उलझी हुई है। मंडी बोर्ड के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। मंडी का बाहरी इलाका अतिक्रमण का दंश झेल रहा है और यह सारा इलाका रेहड़ी मार्केट में तबदील हो चुका है।
जागरण संवाददाता, होशियारपुर
रहीमपुर मंडी इन दिनों अतिक्रमण के मकड़जाल में उलझी हुई है। मंडी बोर्ड के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। मंडी का बाहरी इलाका अतिक्रमण का दंश झेल रहा है और यह सारा इलाका रेहड़ी मार्केट में तबदील हो चुका है। मंडी की बाहरी दीवार के लगभग आधा किलोमीटर से भी अधिक के इलाके में सरेआम अतिक्रमण करके रेहड़ी मार्केट लगाकर लोग अपनी दुकानदारी चमका रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि इसी रास्ते से हर रोज मंडी बोर्ड के अधिकारी व चेयरमैन गुजरते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं कर रहे। हालात यह हैं कि यहां ट्रैफिक जाम व हादसा होना आम हो गया है।
----------------
पहले लगी रेहड़ियां हो रही हैं पक्के खोखों में तबदील
रहीमपुर मंडी बनने के बाद बाहरी दीवार के साथ-साथ अस्थाई तौर पर रेहड़ियां लगनी शुरू हो गईं। एक के बाद एक रेहड़ियां लगती गईं और अब लगभग आधा किलोमीटर से भी अधिक तक मंडी की दीवार के साथ रेहड़ियां लग रही हैं। इन रेहड़ियों के मालिक धीरे-धीरे रेहड़ियों को पक्के अड्डों में तबदील कर रहे हैं यानी पक्के खोखे लगा रहे हैं कुछ ने तो यह खोखे स्थापित भी कर लिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो इन रेहड़ियों को लगाने के लिए इनसे डेली पर्ची वसूल की जाती है।
-----------------------
चेयरमैन के कहने पर लगी है बाहर रेहड़ियां : मंडी सचिव
मंडी सचिव जुगराज पाल सिंह साही ने कहा कि पहले यह रेहड़ियां अंदर लगती थी जो आवाजाही को प्रभावित करती थीं। मंडी बोर्ड के चेयरमैन राजेश गुप्ता ने इन्हें बाहर लगवाया है। पूछे जाने पर कि क्या बाहर अतिक्रमण नहीं है तो उन्होंने कहा कि वह अब जांच करेंगे। यदि कोई समस्या हुई तो नोटिस निकलवा देंगे ताकि इसे हटाया जा सके।
------------------ जांच करवाएंगे, कार्रवाई की जाएगी : चेयरमैन मंडी बोर्ड के चेयरमैन राजेश गुप्ता ने बताया कि उन्हें इसका कोई ध्यान नहीं है। हमने मंडी के अंदर रेहड़ी मार्केट पक्की बनवाई है सारी रेहड़ियां अंदर लगती हैं। यदि कोई बाहर रेहड़ी लगी है और वह मंडी बोर्ड की जगह है उन्हें हटाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।