होशियारपुर के बलराज ने 300 किलोमीटर की साइकिल रेस 14 घंटे में की पूरी, 15 साइकिलिस्टों ने लिया था भाग
जिला होशियारपुर और पंजाब के मशहूर साइकिलिस्ट और नगर निगम होशियारपुर के स्वच्छ मिशन के ब्रांड अंबेसडर बलराज चौहान ने रविवार को एक और जीत अपने नाम करके ...और पढ़ें

होशियारपुर, जेएनएन। जिला होशियारपुर और पंजाब के मशहूर साइकिलिस्ट और नगर निगम होशियारपुर के स्वच्छ मिशन के ब्रांड अंबेसडर बलराज चौहान ने रविवार को एक और जीत अपने नाम करके शहर और देश का नाम रोशन किया। बलराज चौहान ने बताया कि रविवार को जालंधर के देवी तालाब मंदिर के सामने से 300 किलोमीटर की साइकिल रेस जो जालंधर से अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, मुकेरियां, दसूहा और टांडा से होकर जालंधर जाकर समाप्त हुई।
साइकिल रेस में पंजाब के 15 मशहूर साइकिलिस्टों ने भाग लिया। कमेटी ने रेस को समाप्त करने के लिए 20 घंटे का समय दिया था। उन्होंने उक्त रेस केवल 14 घंटे में ही पूरी करके यहां सब को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया वहीं एक और जीत अपने नाम कर ली। इससे पहले भी वह दो सौ, तीन सौ, चार सौ, छह सौ, एक हजार और 14 किलोमीटर की रेस जीत चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।