Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौंग बांध के खुल गए फ्लट गेट, पंजाब के इन पांच जिलों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने लोगों से की अपील

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:35 AM (IST)

    हिमाचल में वर्षा के कारण तलवाड़ा के पास पौंग बांध का जलस्तर बढ़ने से बांध प्रबंधन ने फ्लड गेट खोल दिए हैं। बांध का जलस्तर 1372 फीट तक पहुंचने पर 1.25 फीट गेट खोलकर चार हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। ब्यास दरिया के किनारे स्थित गांवों में प्रशासन नजर रख रहा है और लोगों को दरिया में न जाने की अपील की गई है।

    Hero Image
    Punjab Weather पंजाब के इन पांच जिलों में बाढ़ का खतरा (File Photo)

    संवाद सहयोगी, होशियारपुर। हिमाचल में हो रही वर्षा के कारण तलवाड़ा के नजदीक स्थित पौंग बांध का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है। बुधवार को पौंग बांध का जलस्तर सुबह 1,372 फीट तक पहुंचने पर शाम को बांध प्रबंधन ने इसके फ्लड गेट 1.25 फीट खोल दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे यहां से चार हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पौंग बांध के बाद शाह नहर बैराज से ब्यास दरिया में यह पानी छोड़ा जा रहा है। ब्यास दरिया के किनारे स्थित गांवों में प्रशासन लगातार नजर रख रहा है। प्रशासन ने लोगों को दरिया में न जाने की अपील की है।

    पौंग बांध के फ्लड गेट 1,365 फीट तक जलस्तर पहुंचने के बाद खोले जाते हैं। बांध का जलस्तर पिछले तीन दिन से लगातार बढ़ रहा था और बांध की सुरक्षा के मद्देनजर बांध प्रबंधन ने पानी छोड़ने का फैसला लिया है। पौंग बांध से सटे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और पंजाब के होशियारपुर, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला और फिरोजपुर जिलों के प्रशासन अलर्ट पर है।