टांडा पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित काबू किए तस्करों को छोड़ा, ड्यूटी आफिसर बोला-तंबाकू और सिगरेट थी
विवादों में रहने वाले होशियारपुर पुलिस एक बार फिर से विवाद में आ गई है।
जागरण टीम, टांडा, होशियारपुर : विवादों में रहने वाले होशियारपुर पुलिस एक बार फिर से विवाद में आ गई है। इस बार मामला नशा तस्करों को छोड़ने का है। मामला टांडा में सामने आया है, जहां पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित काबू किए दो युवकों को चुपचाप छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले चौलांग टोल प्लाजा में हाईवे पुलिस ने दो कार सवार युवकों को शक के आधार पर रोककर जब उनकी तलाशी ली तो नशा बरामद किया। दोनों युवकों को काबू कर सारा मामला एसएचओ टांडा ओंकार सिंह बराड़ के ध्यान में लाने के बाद टांडा पुलिस के ड्यूटी अधिकारी एएसआइ अमरजीत सिंह के हवाले कर दिया। पर टांडा के एसएचओ ओंकार सिंह व एएसआइ अमरजीत सिंह ने उक्त युवकों को क्लीन चिट देकर छोड़ दिया। मामला सारा खुर्दबुर्द कर दिया गया था परंतु सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई जो मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सकते में आ गई है। पुलिस पर सवाल उठा है कि जब हाईवे पुलिस ने नशे के तस्करों को नशे सहित काबू कर उनके हवाले किया था तो फिर किस बिनाह पर उन्हें क्लीनचिट देकर छोड़ दिया गया। जब इस मामले में ड्यूटी अफिसर से पूछा गया तो उनका जवाब तो क्या कहना, उनका जवाब था कि युवकों के पास नशा नहीं था उनके पास तो तंबाकू व सिरगेट का पैकेट था। जबकि इस संबंधी चौलांग टोल प्लाजा अधिकारियों ने बताया कि उनके सामने हाईवे पुलिस ने दो कार सवार युवकों को नशीले पदार्थ सहित काबू किया था और टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारा मामला कैद है। क्या कहते हैं एसएसपी
इस संबंधी जब एसएसपी होशियारपुर सतराज सिंह चाहल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच करेंगे। आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा। क्या कहते हैं क्लीन चिट देने वाले एसएचओ टांडा
इस संबंधी एसएचओ टांडा ने बताया कि दोनों युवकों के पास जांच पड़ताल के दौरान पता लगा था कि वह नशे के आदी हैं पर उनके पास कोई नशीला पदार्थ रिकवर नहीं हुआ था। इसलिए उन्हें छोड़ा गया है। क्या कहते हैं एएसआइ हाईवे पुलिस
इस संबंध में जब हाईवे पुलिस के एएसआइ जगजीत सिंह ने कहा कि चौलांग टोल प्लाजा पर दो कार सवार युवकों को नशीले पदार्ष सहित काबू कर मामला एसएचओ के ध्यान में लाया गया था व बाद में आरोपित ड्यूटी अफिसर के हवाले कर दिया गया था। अगली जानकारी उनके पास नहीं है। क्या कहते हैं ड्यूटी अफिसर
इस संबंधी जब ड्यूटी आफिसर एएसआइ अमरजीत सिंह ने कहा कि जो युवक हाईवे पुलिस ने उनके हवाले किए थे उनके पास से केवल तंबाकू व सिगरेट का पैकेज मिला और कुछ नहीं। इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।