साई ब्लेस की महिला एसएम गिरफ्तार
...और पढ़ें

राउरकेला, जागरण संवाददाता :
साई ब्लेस सोल्यूशन लिमिटेड कंपनी के एमडी कमल लोचन महापात्र समेत उसके मां पिता की गिरफ्तारी के बाद राउरकेला में दस करोड़ से अधिक की ठगी के शिकार जमाकर्ताओं के हंगामे रंग लाने लगे हैं। एक महिला एसएम को पकड़कर पुलिस के हवाले किये जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है।
उदितनगर स्थित पाणी मार्केट कांप्लेक्स में साई ब्लेस सोल्यूशन लिमिटेड की शाखा खोलकर वर्ष 2010 से अब तक कंपनी ने नेटवर्क फैलाकर राउरकेला व आसपास के इलाके से दस करोड़ रुपये से अधिक संग्रह कर स्थानीय शाखा प्रबंधक शीला साहू व शिशिर साहू ने कंपनी के एमडी कमललोचन महापात्र के खाते में जमा कराया। साल भर पहले कंपनी की धांधली पर विजिलेंस की नजर पड़ने के बाद जांच पड़ताल शुरू हुई और जालसाजी के खुलासे के बाद सप्ताह भर पहले ही कंपनी के एमडी कमल लोचन महापात्र, पिता निमेई महापात्र तथा माता विष्णुप्रिया महापात्र तालचेर में गिरफ्तार किया गया। दो दिन पूर्व राउरकेला में जमाकर्ताओं ने हंगामा मचाया और गिरफ्तार मालिक को रिमांड पर लेने की मांग की। पुलिस ने उदितनगर थाने में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 25-12 में भादवि की धारा 420, 506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छेंड कालोनी के ई-60 के निकट रहने वाली एसएम मधुस्मिता नायक से स्थानीय जमाकर्ताओं की झड़प हुई, जिससे बुधवार को मधुस्मिता थाने पहुंची। पीछे-पीछे बड़ी संख्या में जमा कर्ताओं ने थाने आकर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संबंधित मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया। शाखा प्रबंधक व अन्य अधिकारी फरार हैं पुलिस उन्हें तलाश रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।