Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेगा टीकाकरण कैंप, एक दिन में 78 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jul 2021 10:47 PM (IST)

    जिला में आयोजित मेगा टीकाकरण कैंप में शनिवार को जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को कोविशील्ड की 77970 से ज्यादा डोज लगाकर नया रिकार्ड स्थापित किया गया है। जिला में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में कोविड टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण अभियान की शुरुआत डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने सुबह आठ बजे सर्विसेज क्लब होशियारपुर में कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवा कर की।

    Hero Image
    मेगा टीकाकरण कैंप, एक दिन में 78 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई

    जागरण टीम, होशियारपुर : जिला में आयोजित मेगा टीकाकरण कैंप में शनिवार को जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को कोविशील्ड की 77970 से ज्यादा डोज लगाकर नया रिकार्ड स्थापित किया गया है। जिला में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में कोविड टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण अभियान की शुरुआत डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने सुबह आठ बजे सर्विसेज क्लब होशियारपुर में कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवा कर की। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात मेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ाया। इसके बाद चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव चग्गरां के बाबा भरथरी मंदिर में लगे टीकाकरण कैंप की भी शुरुआत करवाई। उनके साथ चब्बेवाल क्षेत्र के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी-कम-सहायक आबकारी कमिश्नर एएस कंग, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग, नोडल अधिकारी कमल कुमार खोसला मौजूद रहे। जिले में 11.90 लाख के करीब 18 से अधिक आयु के लोग

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु की आबादी 11 लाख 90 हजार के करीब है। अब तक हम 6 लाख 75 हजार से ज्यादा वैक्सीन लगवा चुके हैं। जिले में 1400 के करीब गांव है। हमने गांवों को विशेष फोकस करते हुए वहां 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है। अभी तक हम 206 गांवों को 100 प्रतिशत वैक्सीनेट कर चुके हैं। अगर इसी तरह लोगों का सहयोग मिलता रहा तो बहुत जल्द हम पूरे जिले में 100 प्रतिशत टीकाकरण करके कोविड पर फतेह पा लेंगे।

    जिला में यहां लगे वैक्सीनेशन कैंप

    डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को मुकेरियां, मंड भंडेर, बुड्डाबढ़, भूंगा, बीनेवाल, शाम चौरासी, चक्कोवाल, माहिलपुर, पालदी, पोसी, तलवाड़ा, हाजीपुर, गढ़शंकर, टांडा, भोल कलोता, दसूहा, कमाही देवी के क्षेत्र में आती सेशन साइटों के अलावा सिविल अस्पताल होशियारपुर, कैनाल कालोनी, सर्विसेज क्लब के अलावा कई स्थानों पर कैंप लगाकर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।