Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटली थान सिंह कड्डी क्लब जालंधर ने मारी बाजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 30 Mar 2018 03:01 AM (IST)

    टांडा उड़मुड़ गांव झावां में प्रथम पंजाब हरियाणा महिला कबड्डी कप के फ

    कोटली थान सिंह कड्डी क्लब जालंधर ने मारी बाजी

    संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़

    गांव झावां में प्रथम पंजाब हरियाणा महिला कबड्डी कप के फाइनल में कोटली थान ¨सह कबड्डी क्लब जालंधर ने जीत हासिल कर प्रथम इनाम पर कब्जा जमाया। एनआरआइ कश्मीर ¨सह कनाडा के सहयोग से करवाए गए इस कबड्डी कप में पंजाब तथा हरियाणा की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में कोटली थान ¨सह कबड्डी क्लब जालंधर की टीम ने वालिया कबड्डी अकादमी मंझपुर अमृतसर की टीम को हराकर 51 हजार रुपये के प्रथम इनाम व ट्रॉफी को अपने नाम किया। उपविजेता टीम को प्रबंधकों की ओर से 41 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजेता टीमों को मुख्यातिथि शिअद हलका इंचार्ज अर¨वदर ¨सह रसूलपुर, पूर्व संसदीय सचिव देसराज ¨सह धुग्गा, कमिश्नर लख¨वदर ¨सह लक्खी, सीनियर अकाली नेता मंजीत ¨सह दसूहा, जत्थेदार तारा ¨सह सल्लां ने पुरस्कृत किया। उन्होंने प्रबंधकों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए इस तरह के उपाय असरदार साबित होते हैं।

    कबड्डी कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में बेस्ट रेडर ¨जदर व बेस्ट जाफी सोनिया को कबड्डी खेल प्रमोटर जोगा ¨सह सरोया ने सोने की अंगूठियां भेंट कर सम्मानित किया।

    इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कमेंट्रेटर सुखबीर ¨सह चौहान, फारुख अली, गोपी रंगीली, प्रबंधक बिक्रम, पंच सुख¨वदर ¨सह बिट्टा, अमरजीत ¨सह झावर, सुख¨वदर ¨सह मूनक, गुर¨वदर ¨सह मोहकमगढ़, नंबरदार शरणजीत ¨सह, डॉ. पुरुषोत्तम ¨सह, जसप्रीत ¨सह, सुखदीप ¨सह, सरपंच लखबीर ¨सह कोटली, भाग ¨सह, तनप्रीत ¨सह सरोया, जसपाल ¨सह चौहान, अमन गिल, बिट्टू कंधाली, बलबीर ¨सह झावर, जत्थेदार रणजीत ¨सह व अन्य भी मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner