होशियारपुर में पत्नी को करता था गंदे इशारे, शिकायत करने गए पति पर चाकू से किया हमला; पुलिस ने आरोपी को दबोचा
होशियारपुर में अपनी पत्नी पर बुरी नजर से देखने का विरोध करने पर पति को पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने आरोपी पर गलत कमेंट करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, होशियारपुर। पत्नी को बुरी नजर से देखने का विरोध करने पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को नामजद किया है। जिसकी पहचान सन्नी कुमार पुत्र कंगाली मुखिया निवासी सुंदर नगर, बाजीगर मोहल्ला के रूप में हुई है।
पुलिस ने यह मामला शकुंतला कुमारी पत्नी पंकज कुमार निवासी सुंदर नगर बाजीगर मोहल्ला के बयान पर दर्ज किया है। पुलिस को दिए अपने बयान में शकुंतला कुमारी ने बताया कि उक्त आरोपित पिछले कुछ दिनों से उसे गलत नजरों से देखता था व गली में आते-जाते गलत कमेंट करता था।
जिसके बारे में उसने आरोपित की मां व अपने पति को बताया था। गत दिवस जब वह घर के आंगन में काम कर रही थी, तो सन्नी अपनी छत से उसे गंदे इशारे करने लगा जिसके बारे में उसने अपने पति को फिर बताया।
जब उसका पति सन्नी के बारे में उसके माता-पिता से बात करने के लिए गया तो सन्नी ने उसके पति पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
चाकू उसकी पति के कमर में लगा, जिसे उन्होंने तुरंत अस्पताल दाखिल करवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित को काबू कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।