हरदोखुंदपुर में लोगों ने पावरकाम के विरोध में किया प्रदर्शन
भंगाला मंडल के अधीन पड़ते गांव हरदोखुंदपुर में लोगों ने पावरकाम के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई।

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : भंगाला मंडल के अधीन पड़ते गांव हरदोखुंदपुर में लोगों ने पावरकाम के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। मौके पर ठाकुर जगमोहन सिंह ने बताया कि गांव में दो फीडरों से बिजली की सप्लाई होती है। एक भंगाला की तरफ से और एक बुड्ढ़ाबड के 66 केवी से। उनके गांव की तीन भाग की बिजली 66 केवी बुड्ढ़ाबड से आ रही है और उनके वार्ड की बिजली भंगाला फीडर से आ रही है। भंगाला से आने वाली बिजली की सप्लाई दस किलोमीटर दूर से मिलती है, जो कि जरा सी हवा चलने से बिजली एक-दो दिन तक नहीं आती। जिसके कारण समस्या होती है। पहले भी बिजली विभाग के कर्मचारियों को इस संबंधित जानकारी दी थी। उन्होंने उनके गांव के कुछ हिस्से को 66 केवी बुड्ढ़ाबड के साथ जोड़ दिया लेकिन उनके वार्ड को छोड़ दिया। भंगाला बिजली सप्लाई लाइन में गांव की विशेष शाखाएं जुड़ी हुई हैं। इस लाइन में एक एलीमेंट्री स्कूल, एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एक पंजाब ग्रामीण बैंक जुड़ा हुआ है। बिजली जाने के बाद स्कूल और बैंकों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्राइमरी स्कूल में जनरेटर न होने से बच्चों को बिजली के कट लगने से बहुत परेशानी होती है। जिसके चलते आज गांव हरदोखुंदपुर के लोगों ने बिजली विभाग के विरोध में रोष प्रदर्शन किया है और मांग की है कि उनके वार्ड को भी 66 केवी बुड्ढ़ाबड से जोड़ा जाए। दुकानदारों और आसपास के घरों के लोगों ने बताया बिजली विभाग की तरफ से अगर जल्दी कोई कार्रवाई नहीं की तो रोष प्रदर्शन और तेज किया जाएगा। इस समय ठाकुर जगमोहन सिंह, किशन चंद, सरवन कुमार, नीरज कुमार, सोनू, यश कुमार व अन्य गांव के लोग भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।