होशियारपुर में बड़ा हादसा, 30 मजदूरों से भरी पिकअप नहर में गिरी; किशोर की मौत
माहिलपुर के पास बिस्त दोआब नहर में रावलपिंडी मोड़ पर एक महिंद्रा पिकअप के नहर में गिरने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। गाड़ी में 30-35 मजदूर सवार थे जो यूपी बदायूं जा रहे थे। कांग्रेस नेता अमरप्रीत लाली ने सरकार से नहर के किनारे रेलिंग लगवाने की मांग की है ताकि hsp हादसों को रोका जा सके।
संवाद सहयोगी, माहिलपुर। आए दिन हादसों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बिस्त दोआबा नहर एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार हादसा रावलपिंडी मोड़ पर हुआ जहां एक महिंद्रा पिकअप नहर में गिर गई और इस हादसे में एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान आकाश पुत्र राकेश कुमार निवासी यूपी बदायूं के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार गढ़शंकर से कोटफतूही जाने वाली बिस्त दोआब नहर में रावलपिंडी मोड़ पर एक महिंद्रा पिकअप (पीबी 07 सीजी 6396) के नहर में पलट गई।
हादसा बीती रात उस समय हुआ जब प्रवासी मजदूरों से भरी एक महिंद्रा पिकअप यूपी बदायूं जा रही थी, जब वह उक्त स्थान पर पहुंची तो सड़क के बीचों-बीच एक मवेशी के आ जाने से वह नहर में जा गिरी। महिंद्रा पिकअप में बच्चों समेत 30 से 35 मजदूर सवार थे, यह सभी मजदूर अलग-अलग जगहों पर काम करते थे और यूपी बदायूं जा रहे थे। हादसे के बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत से मजदूरों को बाहर निकाला, जिसमें एक 15 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
इस मामले में गढ़शंकर थाने के एएसआई महेंद्रपाल ने बताया कि हादसे के दौरान लोगों की मदद से मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया और 1 लड़के की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी मजदूर सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि बयानों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि आए दिन इस नहर पर हादसे होते रहते हैं जिसका मुख्य कारण नहर पर रेलिंग न होना है। जिस कारण वाहन अकसर नहर में गिर जाते हैं। कुछ दिन पहले इस नहर में थार व ई-रिक्शा गिर गए थे, पर गनीमय यह रही थी कि उस हादसे में वाहन सवार बाल-बाल बच गए थे।
नहर के किनारे रेलिंग ना होने के कारण आए दिन होते हादसे: अमरप्रीत लाली
इस संबंध में कांग्रेस हल्का इंचार्ज गढ़शंकर अमरप्रीत सिंह लाली ने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण आए दिन बिस्त दोआब नहर में वाहन व लोग गिरते रहते है जिस कारण कइयों की मौत हो चुकी है और कई गंभीर घायल हो चुके है।
उन्होंने कहा कि बिस्त दोआब नहर के किनारे सरकार को रेलिंग लगानी चाहिए जिससे कइयों की जान बच सकेगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने नहर के किनारे जल्द रेलिंग ना लगवाई तो कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।