पोल्ट्री फार्म की आड़ में चल रहा था तस्करी का धंधा, होशियारपुर से 360 अवैध शराब की बोतलों के साथ 3 गिरफ्तार
होशियारपुर के माहिलपुर में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिंदर कुमार हरदीप कुमार और राज कुमार नामक आरोपियों को पोल्ट्री फार्म की आड़ में शराब बेचने के आरोप में पकड़ा गया। पुलिस ने फार्म हाउस पर छापेमारी कर 360 अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं।
संवाद सहयोगी, होशियारपुर। अवैध शराब की तस्करी के मामले में थाना माहिलपुर की पुलिस तीन आरोपितों को काबू कर मामला दर्ज किया है।
आरोपितों की पहचान वरिंदर कुमार उर्फ चांदनी व हरदीप कुमार पुतर अशोक कुमार दोनों निवासी पालदी माहिलपुर व राज कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र जग्गा राम निवासी पालदी, माहिलपुर के रुप में हुई है।
जानकारी देते हुए मामले की जांच कर रहे एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि गत दिवस वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे और इस दौरान उन्हें पालदी पहुंचने पर गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपित वरिंदर कुमार व हरदीप कुमार दोनों सगे भाई हैँ और इनका एक और साथी राज कुमार है।
पोल्टरीफार्म में भारी मात्रा में छिपा रखी थी अवैध शराब
उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपितों ने इलाके पोल्टरीफार्म का काम करते हैं, परंतु उनका असली काम अवैध तौर पर शराब बेचने का है।
आरोपित पोल्टरीफार्म की आड़ में बड़े स्तर पर अवैध शराब का धंधा करते हैं। सूचना देने वाले ने यह भी बताया कि उक्त आरोपितों ने अपने फार्म में भारी मात्रा में शराब छुपा रखी है और वहीं से शराब की सप्लाई कर रहे हैं।
एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर जब फार्म में सर्च अभियान चलाया तो कुल 360 अवैध शराब की बोतलें बरामद हुईं।
पुलिस ने आरोपित को काबू कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि वह् कहां से शराब लाते थे और कहां कहां पर किन किन को सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ और आरोपित भी काबू होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।