'8 लाख दो कनाडा भेजेंगे... सैटल भी कर देंगे', विदेश भेजने के नाम पर मां बेटा करते थे ठगी; दोनों नामजद
होशियारपुर के टांडा में एक मां-बेटे पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 8 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। पीड़ित नवजोत सिंह कनाडा जाना चाहता था और आरोपियों ने उसे वहां बसाने का वादा किया था। पैसे लेने के बाद उन्होंने न तो उसे कनाडा भेजा और न ही पैसे वापस किए बल्कि धमकियां दीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, होशियारपुर। कनाडा भेजने का झांसा देकर 8 लाख रुपए की ठगी के मामले में टांडा पुलिस ने मां बेटे को नामजद किया है। आरोपितों की पहचान प्रितपाल सिंह पुत्र रणजीत सिंह, सुखजीत कौर पत्नी रणजीत सिंह दोनों निवासी मेघोवाल गंजियां के रूप में हुई है।
पुलिस ने यह मामला नवजोत सिंह पुत्र गुरपाल सिंह निवासी मिर्जापुर, टांडा के बयान के आधार पर दर्ज किया है। पुलिस को दिए अपने बयान में नवजोत सिंह ने बताया कि वह कनाडा में जाना चाहता था। इस दौरान उसका संपर्क उक्त आरोपितों के साथ हुआ और उन्होंने बताया कि उनके कनाडा में काफी जानकार हैं और वह लोगों को कनाडा भेजते हैं वहां पर सैटेल करने की जिम्मेदारी भी उनकी होगी। जिन पर विश्वास करके उसने उक्त आरोपितों को 8 लाख रुपए दिए।
कनाडा सैटेल करने का दिया था आश्वासन
आरोपितों ने पैसे लेते समय उस कुछ दिनों में ही कनाडा भेजने व वहां पर सैटेल करने का आश्वासन दिया था। परंतु पैसे लेने के बाद आरोपितों ने उसे ना तो कनाडा भेजा और जब उसने पैसे वापिस मांगे तो पहले तो आरोपित टाल मटोल करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने उसे धमकियां देनी शुरु कर दीं। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर जांच करने के बाद उक्त मां बेटे पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।