Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime News: नशा व अवैध शराब तस्करी के पांच मामले दर्ज, पांच काबू

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 06:50 PM (IST)

    होशियारपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नशीली गोलियां हेरोइन और शराब बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गढ़शंकर मुकेरियां और तलवाड़ा में भी मामले दर्ज हुए हैं।

    Hero Image
    नशा व अवैध शराब तस्करी के पांच मामले दर्ज, पांच काबू

    संवाद सहयोगी, होशियारपुर। नशे की तस्करी के मामले में जिला पुलिस ने चार मामले दर्ज कर चार लोगों को काबू किया है। जिनकी पहचान वरजोत सिंह उर्फ माणो निवासी काला मंज, कुलदीप सिंह उर्फ काली निवासी नंदाचौर, हरजीत सिंह निवासी रुपोवाल व जतिंदर कुमार उर्फ गूंगा निवासी बडेसरों, गढ़शंकर के रुप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी अनुसार गढशंकर पुलिस ने जतिंदर कुमार उर्फ गूंगा को 47 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, गढ़दीवाला पुलिस ने हरजीत सिंह निवासी रुपोवाल को नशे के लिए प्रयोग हुई सरिंज, जिसमें नशीला पाउडर था, बुल्लोवाल पुलिस ने कुलदीप उर्फ काली को 110 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व मुकेरियां पुलिस ने वरजोत सिंह को 45 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।

    पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं एक अन्य मामले में शराब की तस्करी के मामले में थाना तलवाड़ा की पुलिस ने 43500 एमएल शराब सहित गांव पलाहड़ के रहने वाले रोहित कुमार को काबू कर मामला दर्ज किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner