Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कम खर्च में जंगल का लेना है आनंद तो आइए होशियारपुर, पर्यटकों को खींचती है पहाड़ियों और डैम की खूबसूरती

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 07:37 PM (IST)

    होशियारपुर के घने जंगलों में खो जाइए और प्रकृति की गोद में शांति का अनुभव कीजिए। चौहाल डैम और थाना डैम में वन विभाग ने पर्यटकों के लिए आलीशान हट कैंटीन वोटिंग सफारी और ऑफ-रोडिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। जंगल सफारी में तेंदुआ सांभर पाइथन मोर और जंगली सूअर जैसे जीवों को देखने का मौका मिलेगा। साडा पिंड में पंजाबी पकवानों का लुत्फ उठाएं।

    Hero Image
    पंजाब के होशियारपुर की सुंदरता, खींचे चले आते हैं पर्यटक।

    हजारी लाल, होशियारपुर। होशियारपुर पंजाब का सीमावर्ती जिला है। यहां से आगे पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश शुरू हो जाता है। होशियारपुर पहाड़ियों की गोद में बसा है और यहां पहाड़ियों की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। कम खर्च में जंगल का आनंद लेना है तो होशियारपुर जरूर आइए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन विभाग ने यहां बेहतरीन सुविधाओं वाली हट, कैंटीन, डैम में वोटिंग, सफारी में जंगली जीव देखने का अवसर देने के साथ ही ऑफ रोडिंग की सेवा उपलब्ध कराई है।

    सारा दिन प्रकृति की गोद में समय गुजरने के बाद रात को परिवार के साथ यहां ठहर कर कुछ अलग अनुभूति कर सकते हैं। यहां का नजारा कैसा होता होगा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वीकेंड पर शनिवार व रविवार को यहां हाउस फुल जैसी स्थिति रहती है।

    इन सुविधाओं को उठाएं लुत्फ

    होशियारपुर के चौहाल व थाना डैम के घने जंगलों में पर्यटकों को शहरी भागदौड़ से दूर शांति की अनुभूति होती है। यहां का वातावरण मनमोहक होने के साथ ही मन को शांति देने वाला है।

    चौहाल डैम के जंगल में वन विभाग ने पयर्टकों की सुविधा के लिए आलीशान कमरे, अटैच बाथरूम, लॉन व डाइनिंग टेबल की सुविधा वाली लकड़ी की तीन हट बनाई हैं, जो घर से दूर होने पर सुविधाओं की कमी का आभास नहीं होने देतीं।

    सुबह-शाम सैर करने के लिए ट्रैक बनाया गया है। यह ट्रैक डैम के चारों ओर बना है। इसके दो लाभ हैं। एक तो सेहत के लिहाज से अच्छा है, दूसरा जंगल की खूबसूरती का नजारा यहां से देखा जा सकता है।

    सैर के बाद नाश्ता की व्यवस्था वन विभाग की ओर से होती है। इसके बाद शुरू होता है पर्यटकों के जंगल का आनंद लेने का दौर।

    जंगल सफारी में जानकारी के साथ रोमांच भी

    चौहाल डैम में दो किलोमीटर तक की वोटिंग की सुविधा है। डैम के अंदर उछल-कूद करती मछलियां पयर्टकों का मनोरंजन करती हैं। जंगल सफारी में वन विभाग के कर्मचारी ओपन जीप से बरूटी तक छह किलोमीटर का जंगल भ्रमण करवाते हैं।

    इस दौरान तेंदुआ, सांभर, पाइथन, मोर, जंगली सूअर जैसे जीव देखने को मिलते हैं। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जंगल सफारी के रास्ते में तारबंदी की गई है।

    जंगल सफारी का आनंद उठाने के लिए पेड़ों इत्यादि की जानकारी देने के लिए नेचर गाइड की भी सुविधा है, जो पयर्टकों को जंगल के लगभग पंद्रह किलोमीटर तक ट्रैक से ले जाकर तमाम विशेषताओं के बारे में जानकारी देता है।

    पंजाबी पकवान का लें आनंद

    यहां बच्चों के लिए ट्वॉय ट्रेन व बरना ब्रिज भी है। अपनी पेंटिंग बनवाने के लिए कलाकार भी उपलब्ध हैं। दिनभर की सफारी के बाद शाम को साडा पिंड स्वागत के लिए तैयार रहता है।

    साडा पिंड में चूल्हे पर पंजाबी पकवान सरसों का साग और मक्की की रोटी तैयार की जाती है। गुड़ वाली चाय की अतिथि चुस्की लेते हैं। चाटी वाली लस्सी दी जाती है। कीमत केवल 90 रुपये रखी गई है।

    खाना खिलाने के बाद साडा पिंड में चक्की, पुराने जमाने के झूले, हवेली, हल, पुराने जमाने का टेलीफोन इत्यादि समेत पुरानी संस्कृति के दर्शन कराए जाते हैं।

    थाना डैम में भी है बहुत कुछ

    चौहाल के अलावा यहां से 35 किलोमीटर दूर थाना डैम पर भी इसी तरह की सुविधाएं हैं। यहां भी पयर्टकों को ठहरने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तीन हट बनाई गई हैं।

    थाना डैम में पांच किलोमीटर की दूरी तक वोटिंग की सुविधा है। कूकानेट से लेकर देहरियां तक ऑफ रोडिंग की मनमोहक सुविधा है। कच्चे रास्ते में पानी बहता रहता है।

    नीचे पानी के बीच से गाड़ियां निकल रही होती हैं और ऊपर बांसों (बैंबों की कैनोपी) ने इस कदर ढक रखा है कि सूरज की रोशनी नीचे नहीं आती।

    पांच किलोमीटर तक यह अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है। इसके बाद गांव देहरियां आता है, जहां पर वन विभाग ने बच्चों के लिए नेचर पार्क बनाया है। खान पीने के लिए कैंटीन है। दो सौ मीटर ट्रैकिंग रूट है।

    जंगल की खूबसूरती देखने के लिए वाच टावर है। इससे काफी दूर तक जंगल का अद्भुत नजारा दिखता है।

    ऐसे पहुंचे चौहाल

    चौहाल पहुंचने के लिए पहले आपको होशियारपुर आना होगा। यहां पहुंचकर होशियारपुर-चिंतपूर्णी रोड पर जाना होगा। लगभग बारह किलोमीटर का सफर तय करने के बाद चौहाल डैम के लिए बाएं ओर मुड़ना होगा।

    होशियापुर तक आने के लिए ट्रेन व बस की सुविधा है। विमान सेवा आदमपुर एयरपोर्ट तक उपलब्ध है। आदमपुर से होशियारपुर की दूरी 20 किलोमीटर है।

    ऐसे पहुंचे थाना डैम

    पहले आपको होशियारपुर आना होगा। फिर, लगभग पंद्रह किलोमीटर का सफर तय करते हुए कस्बा हरियाना पहुंचना होगा। हरियाना से ढोलवाहा, फिर मनहोता गांव आता है। उसके बाद थाना डैम आ जाता है। होशियारपुर से इसकी दूरी लगभग 35 किलोमीटर है।

    ऑनलाइन भी देख सकते हैं नजारा

    वन विभाग के कन्जर्वेटर संजीव तिवारी के मुताबिक जंगल के इस अद्भुत नजारे को ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। नेचर रिट्रीट चौहाल होशियारपुर गूगल पर लिखिए। इससे आप को घर बैठे यहां के लुभावने फोटो और वीडियो दिखने लगेंगे। शीघ्र ही मेक माइ ट्रिप से भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी।