Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक अदालत में 1869 मामलों में से 230 का निपटारा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 17 Nov 2018 11:27 PM (IST)

    जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर की तरफ से माननीय मेंबर सचिव पंजाब स्टेट कानूनी सेवाओं अथॉरिटी एसएएस नगर मोहाली के दिशा निर्देशों अनुसार जिले की रेवेन्यू कोर्टों में स्पेशल लोग अदालत लगाई गई।

    Hero Image
    लोक अदालत में 1869 मामलों में से 230 का निपटारा

    जेएनएन, होशियारपुर : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर की तरफ से माननीय मेंबर सचिव पंजाब स्टेट कानूनी सेवाओं अथॉरिटी एसएएस नगर मोहाली के दिशा निर्देशों अनुसार जिले की रेवेन्यू कोर्टों में स्पेशल लोग अदालत लगाई गई। इस लोग अदालत में डीसी ईशा कालिया का नेतृत्व में जिला कानूनी सेवाओं अथारटी होशियारपुर के नोडल अफसर की तरफ से होशियारपुर की रेवेन्यू कोर्टों के 5 बैंच, गढ़शंकर में 4 बैंच, दसूहा और मुकेरियां में 5-5 बैंच बनाऐ गए। इस लोग अदालत में रेवेन्यू मेटर्स संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। यह स्पेशल लोक अदालत माननीय चेयरमैन जिला कानूनी सेवाओं अथारिटी होशियारपुर आरके जैन, एडिशनल जिला और सेशन जज की देख रेख में लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्पेशल लोग अदालत में कुल 1869 केस रखे गए। जिस में 230 मामलों का निपटारा किया और पक्षों को 15,900 रुपये के अवार्ड कलेम पास किए गए। इस स्पेशल लोग अदालत में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अमित मल्हन की तरफ से लोगों से अपील की गई कि इन लोग अदालतों का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। क्योंकि इस को दीवानी डिग्री की मान्यता प्राप्त है। उक्त स्पेशल लोग अदालतों अधिक डिप्टी कमिश्नर (ज) अनुपम कलेर, एसडीएम होशियारपुर अमरप्रीत कौर संधू, जिला माल अफसर राजीव पाल के अलावा सब-डिवीजन स्तर पर भी एसडीएमज की तरफ से लगाई गई थी।