Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 गन्ने के बेलन बंद करने के विरोध में किसान सड़क पर उतरे

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 18 Nov 2018 11:09 PM (IST)

    इस बारे में गन्ना खरीद कर गुड़ बना रहे बेलन मालिकों जिनमें मोहम्मद अयूब, राज कुमार, अयूब, जमशेद, विनोद, इ•ाम राजवीर आदि शामिल थे ने बताया कि हम पिछले कई सालों से यहां किसानों के गन्नों की जायज कीमत अदा करके काम कर रहे हैं।

    Hero Image
    30 गन्ने के बेलन बंद करने के विरोध में किसान सड़क पर उतरे

    संवाद सहयोगी, बुल्लोवाल : होशियारपुर-टांडा रोड पर अड्डा दोसड़का सड़कों पर चल रहे गुड़ व शक्कर के बेलन बंद करवाने के संबंध में इलाकों के किसानों की तरफ से रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अवतार ¨सह खडियाला, रणधीर ¨सह असलपुर, कुलदीप ¨सह, हरजोत ¨सह धुग्गा, किरपाल ¨सह, मनदीप चक्कोवाल ब्राह्मणा ने कहा इस इलाकों में किसानों के गन्नो की सही कीमत न देने कारण बेलने मालिक लूट रहे हैं कहा कि बेलने में बन रहा गुड़ सही क्वालिटी का नहीं है। किसानों से कम कीमत और गन्ना खरीद कर जहां शोषण कर रहे हैं वहां किसानों के पैसे ले कर भाग जाते हैं। उन्होंने कहा गन्नों की रुपए प्रति ¨क्वटल देने की जो कीमत रखी गई थी वह अब यह बेलने के मालिक देने से मुकर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां बेलन के मालिक किसानों को लूट रहे हैं वहीं बेलने कारण इलाके अंदर अधिक रहा प्रदूषण हो रहा है जहां एक तरफ सरकार पराली के धुएं के प्रति सख्त है वैसे ही इन बेलनों से धुआं ही तो उठता है और इलाके में प्रदूषण के लिए यह भी बराबर के जिम्मेदार हैं इसलिए यह बेलन बंद किए जाएं। गन्ने की जायज कीमत अदा करके काम कर रहे हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में गन्ना खरीद कर गुड़ बना रहे बेलन मालिकों जिनमें मोहम्मद अयूब, राज कुमार, अयूब, जमशेद, विनोद, इ•ाम राजवीर आदि शामिल थे ने बताया कि हम पिछले कई सालों से यहां किसानों के गन्नों की जायज कीमत अदा करके काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्तियों की तरफ से जानबुझ कर बेलन बंद करवा कर यहां काम कर रहे 6 सौ के करीब व्यक्तियों का रोजगार बर्बाद करना चाहते हैं। जब उनको प्रदूषण संबंधी व गुड की क्वालिटी संबंधी पूछा गया तो उन्होंने बताया कि समय समय सम्बन्धित आधिकारियों की तरफ से जांच की जा रही है। गन्नों के रेट सम्बन्धित कहा कि हम जायज रेट दे रहे हैं किसी का कोई शोषण नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारे बेलन बंद करवाने संबंधित व्यक्तियों खिलाफ थाना बुल्लोवाल शिकायत दी गई जिसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बातचीत कर करेंगे कार्रवाई: एसएचओ

    कमलजीत ¨सह एसएचओ बुल्लोवाल ने बताया कि इस संबंध में तीन शिकायत पार्टियां जिनमें से एक बेलन मालिकों, बेलों को बंद करने वाले और उन किसानों का जो बेलन में गन्ना फेंकना चाहते हैं की शिकायतें आईं हैं। विभाग की तरफ से लगीं ड्यूटियों करने इनके साथ कोई बात नहीं हो सकी जल्दी ही इन के साथ बातचीत करके बनती कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।