Hoshiarpur News: जिम में प्लेट उठाने को लेकर हुई बहसबाजी दो पक्षों में चली गोलियां; एक की मौत
Hoshiarpur News होशियारपुर में जिम में प्लेट उठाने को लेकर दो पक्षों में बहसबाजी के बाद दोनों पक्षों ने इक दूजे पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों को राउंडअप कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित गीत्ता वारदात के बाद से फरार है।
जागरण संवाददाता, होशियारपुर : शहर के बीचों बीच स्थित पिपलांवाला में एक जिम के बाहर शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दो पक्षों ने इक दूजे पर गोलियां चला दीं। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मरने वाले युवक की पहचान भगत नगर निवासी साजन के रूप में हुई है जबकि जसप्रीत उर्फ चन्ना निवासी गोकुल नगरिया को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां उसकी हालत नाजुक होने के चलते उसे चंडीगढ़ स्थित पीजीआइ रेफर किया गया है।
संदिग्ध युवकों पर कार्रवाई शुरू
पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों को राउंडअप कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे कुछ लड़के पिपलांवाला स्थित जिम में कसरत कर रहे थे। इसी दौरान प्लेट उठाने को लेकर दो लड़कों में बहस हो गई। बहसबाजी इतनी बढ़ी कि दोनों ने एक-दूसरे को बाहर जाकर देख लेने की धमकी दे डाली।
एक पक्ष ने अपने समर्थक भगत नगर निवासी साजन को बुला लिया और दूसरे पक्ष ने चन्ना गोकुल नगरिया को बुला लिया। जिम से बाहर निकलकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।
रिवाल्वर से सीधा फायर करना शुरू कर दिया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी दौरान वहां पर पहुंचे चन्ना ने रिवाल्वर से सीधा फायर करना शुरू कर दिया। एक गोली साजन के सिर में जा लगी। इससे वह जमीन पर गिर पड़ा। चन्ना लगातार फायरिंग कर रहा था, जबकि उसका एक साथी फायर से उसे कवर दे रहा था।
इसी बीच साजन पक्ष की तरफ से आए एक युवक ने 12 बोर की बंदूक से चन्ना पर गोली दागी, जो उसे जा लगी। गोली लगने से चन्ना भी जमीन पर गिर पड़ा, फिर साजन के साथ आए युवकों ने उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। साजन के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।
आपसी कहासुनी में गोली चलने से युवक की मौत
संवाद सहयोगी, खरड़ : गांव रुड़की में आपसी कहासुनी में गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप उर्फ दीपा के रूप में हुई है। गुरदीप सिंह उर्फ गीत्ता पर उसे गोली मारने का आरोप है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। आरोपित गीत्ता वारदात के बाद से फरार है।
वहीं पुलिस ने मामले में एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे गांव रुड़की में गुरदीप सिंह उर्फ गीत्त, परविंदर और प्रदीप में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान गोली चल गई जो प्रदीप के सीने में लगी और उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी में कैद वारदात
जिम के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना कुछ इस तरह से है। इसमें साफ दिख रहा है कि मौके पर पहुंचे चन्ना ने गोली दागी जो साजन के सिर में जा लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। चन्ना के सपोर्ट में उसके साथ आए एक युवक ने भी दूसरे पक्ष पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने बंदूके से गोली दागी जो चन्ना को लगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।