Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होशियारपुर गैस टैंकर हादसा: मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख की सहायता राशि की घोषणा, घायलों का होगा मुफ्त इलाज

    होशियारपुर के मंडियालां गांव में एलपीजी टैंकर पलटने से भीषण विस्फोट हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। जालंधर-होशियारपुर मार्ग पर हुए इस हादसे में टैंकर से गैस रिसाव के बाद आग लग गई जिससे आसपास की दुकानों और घरों को भारी नुकसान हुआ। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

    By Digital Desk Edited By: Amit Singh Updated: Sat, 23 Aug 2025 02:23 PM (IST)
    Hero Image
    होशियारपुर में एलपीजी टैंकर विस्फोट दो की मौत कई घायल

    डिजिटल डेस्क, होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर जिले के मंडियालां गांव में शुक्रवार देर रात उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एलपीजी से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें भीषण विस्फोट हो गया। इस दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जालंधर-होशियारपुर मार्ग पर हुआ। टैंकर के पलटते ही उसमें से गैस का रिसाव होने लगा और कुछ ही देर में एक जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि उन्होंने आसपास की कई दुकानों और घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ।

    घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हादसे में झुलसे प्रत्यक्षदर्शी गुरमुख सिंह ने बताया कि यह हादसा टैंकर के किसी वाहन से टकरान के बाद पलट जाने से हुआ। टैंकर के पलटते ही इसमें धमाका हुआ तो लोगों ने समझा कि कोई बम धमाका हुआ है।

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में किया कि जिला होशियारपुर के गांव मंडियालां में देर रात एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर के फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कुछ लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं।

    मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने घोषणा की कि पंजाब सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और सभी घायलों का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा। प्रशासन द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।