Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 गांवों में जिम प्रोजेक्ट लगाने की घोषणा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Dec 2018 04:44 PM (IST)

    हलका विधायक चब्बेवाल डॉ. राज कुमार ने गांव हारटा में एक विशेष समागम के दौरान चब्बेवाल के 50 गांवों को जिम के लिए 50-50 हजार रुपये के चैक वितरण किए।

    50 गांवों में जिम प्रोजेक्ट लगाने की घोषणा

    जेएनएन, होशियारपुर : हलका विधायक चब्बेवाल डॉ. राज कुमार ने गांव हारटा में एक विशेष समागम के दौरान चब्बेवाल के 50 गांवों को जिम के लिए 50-50 हजार रुपये के चैक वितरण किए। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह पंजाब से नशे को खत्म करने के लिए वचनबद्ध हैं तथा नशे पर नकेल डालने के लिए पुलिस तथा प्रशासन की तरफ से बीते समय में कई कदम उठाए गए हैं। हमारी सरकार नौजवानों को नशों से दूर करने तथा सेहत संभाल की प्रेरणा के लिए और भी अनेक प्रयास कर रही है। इनमें से एक प्रयास के तहत हलका विधायक के प्रयत्नों से आने वाले समय में चब्बेवाल हलका के लगभग 50 गांवों में जिम खोले जाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं। इस प्रयास के पहले पड़ाव में 50 गांव जिसमें रोड़ियां, बढेल, सांरगवाल, मल्लमाजरा, हारटा, बडला कलां, बडियाल, माना, मड़ूली ब्राहमणा, मरनाईयां खुर्द, पंडोरी बीबी, मेहटियाणा, भाम, ससोली, चित्तो, चाणथू ब्राहमणा, महिमोवाल, लक्सीहा, भगतपुर तथा माहला बलटोहिया शामिल हैं। इन गांवों के लिए 50-50 हजार रुपये की ग्रांट जारी की जा चुकी है। डा. राज कुमार ने बताया कि जल्द ही इन गांवों में जिम का सामान लाकर जिम कार्य शुरु करवा दिए जाएंगे। ताकि हमारे नौजवान नशों से दूर रह कर इन जिमों का भरपूर लाभ उठा सकें तथा अपनी सेहत की संभाल कर सकें। जिससे हमारा पंजाब तंदरुस्त बन सके। इस मौके पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह नौजवानों को रोजगार के मौके उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है तथा इसके लिए विभिन्न रोजगार मेलों में चब्बेवाल तथा होशियारपुर के नौजवानों को नौकरियां उपलब्ध करवाई जा रही है। पिछले दिनों रयात बाहरा होशियारपुर में लगे रोजगार मेले में भी सैंकड़ो नौजवानों को नौकरियां उपलब्ध करवाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें