Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hoshiarpur Roof Collapse: होशियारपुर में दर्दनाक हादसा, मकान की छत गिरने से तीन की मौत; कई घायल

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 12:35 PM (IST)

    होशियारपुर के टांडा में एक दर्दनाक हादसे में एक मकान की छत गिरने से प्रवासी परिवार के छह सदस्य मलबे में दब गए। शंकर उसकी बेटी शिवानी और पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। सुनीता और प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि शंकर की पत्नी प्रियांका की हालत नाजुक है। मृतक बिहार के रहने वाले थे और टांडा में किराए पर रह रहे थे।

    Hero Image
    Hoshiarpur Roof Collapse: हादसे में गंभीर रूप से घायल पीड़िता।

    संवाद सहयोगी, होशियारपुर। गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे टांडा उपमंडल के अंतर्गत आते अहीयापुर वार्ड नंबर 14, थाना टांडा, जिला होशियारपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। रिहायशी इलाके में स्थित एक मकान की छत अचानक ढह गई, जिससे कमरे में सो रहे प्रवासी परिवार के छह सदस्य मलबे के नीचे दब गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में शंकर (उम्र 40 वर्ष), उसकी बेटी शिवानी (13 वर्ष) और छोटी बेटी पूजा (4 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शंकर की अन्य दो बेटियां सुनीता (6 वर्ष) और प्रीति (8 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत टांडा के रेखी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शंकर की पत्नी प्रियंका (उम्र लगभग 35-36 वर्ष) को सिविल अस्पताल टांडा में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

    बताया जा रहा है कि मृतक शंकर बिहार का निवासी था और अपने परिवार के साथ प्रवासी मजदूर के रूप में टांडा के अहीयापुर क्षेत्र में विकास कुमार पुत्र सुलेखा चंद के मकान में किराए पर रह रहा था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। हादसे के समय सभी सदस्य कमरे में सो रहे थे, जब अचानक छत भरभरा कर गिर पड़ी।

    सूचना मिलते ही थाना टांडा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि पीड़ित परिवार की मदद के लिए तत्काल राहत राशि जारी की जाए।