कहीं आप तो नहीं खा रहे नकली पनीर? स्वास्थ्य विभाग का मिलावटखोरों पर शिकंजा; कई किलो माल नष्ट
होशियारपुर में त्योहारों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा। खाद्य सुरक्षा विभाग ने टांडा और जाजा में छापेमारी कर 20 किलो खराब पनीर नष्ट किया। पनीर के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। दुकान मालिकों को सख्त हिदायत दी गई है कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें और एफएसएसएआई के नियमों का पालन करें।

जागरण संवाददाता, होशियारपुर। त्योहार सीजन की आहट के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है। सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुनीश सोढ़ी और उनकी टीम ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया के नेतृत्व में दाना मंडी टांडा और गाँव जाजा में छापेमारी करके मिलावटखोरी पर शिकंजा कसके बीस किलोग्राम खराब पनीर मौके पर नही नष्ट करवा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि मिलावटखोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
डीएचओ डॉ. जतिंदर भाटिया ने बताया कि आज विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग होशियारपुर और पुलिस विभाग टांडा के सहयोग से छापेमारी की गई, जिसके दौरान दाना मंडी से पनीर के दो और गाँव जाजा से दो नमूने जब्त किए गए और गाँव जाजा में लगभग 20 किलो खराब पनीर को भी मौके पर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए पनीर के नमूने खाद्य प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डीएचओ डॉ. जतिंदर भाटिया ने मौके पर ही दुकान मालिक को सख्त हिदायत दी कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छा और ताजा भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी खाद्य विक्रेताओं को एफएसएसएआई के नियमों का पालन करना जरूरी है ताकि लोगों को साफ और स्वच्छ भोजन मिल सके। इन नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।