Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hoshiarpur: SGPC चुनावों की वोटर लिस्ट के शेड्यूल में किया गया बदलाव, 29 फरवरी तक बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तिथि

    By Parveen Kumari Edited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 03:00 PM (IST)

    SGPC चुनावों संबंधी गुरुद्वारा बोर्ड चुनाव हलकों में वोटर सूचियों की तैयारी संबंधी शेड्यूल में बदलाव किया है। जिसके अंतर्गत वोटर रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 नवंबर 2023 से बढ़ाकर 29 फरवरी 2024 तक कर दी गई है। डीसी-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत एक मार्च 2024 से 20 मार्च 2024 तक वोटर सूचियों की तैयारी व प्रिंटिंग होगी।

    Hero Image
    SGPC चुनावों की वोटर लिस्ट में किया गया बदलाव, फाइल फोटो

    जागरण टीम, होशियारपुर। चीफ कमिश्नर, गुरुद्वारा चुनाव, पंजाब की ओर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurudwara Prabandhak Committee)  के चुनावों संबंधी गुरुद्वारा बोर्ड चुनाव हलकों में वोटर सूचियों (Change in voter List) की तैयारी संबंधी शेड्यूल में बदलाव किया है। जिसके अंतर्गत वोटर रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 नवंबर 2023 से बढ़ाकर 29 फरवरी 2024 तक कर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हलके के अनुसार होगी अधिकारियों की सूची जारी

    इस संबंधी जानकारी देते हुए डीसी-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत एक मार्च 2024 से 20 मार्च 2024 तक वोटर सूचियों की तैयारी व प्रिंटिंग होगी। इसके बाद 21 मार्च 2024 को वोटर सूचियां प्रकाशित की जाएंगी व इसी दिन वोटर सूचियां संबंधी दावे व एतराज लेने संबंधी चुनाव हलके अनुसार नियुक्त अधिकारियों की सूची जारी की जाएगी। 

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    Also Read: Low Visibility के कारण श्रीनगर जा रही फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, काफी देर तक अमृतसर में फंसे रहे यात्री

    दावे व एतराज प्राप्त करने की ये होगी आखिरी तिथि

    दावे व एतराज प्राप्त करने की आखिरी तिथि 11 अप्रैल 2024 होगी। 21 अप्रैल 2024 तक दावे व एतराज का सिख गुरुद्वारा बोर्ड चुनाव, 1959 के रुल नंबर 10(3)अनुसार निपटारा किया जाएगा। इसके बाद दो मई 2024 को सप्लीमेंट्री सूचियों की तैयारी व प्रिंटिंग की जाएगी। तीन मई 2024 को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

    Also Read: Patiala Crime: छह महीने पहले मदद के बहाने महिला से किया था दुष्‍कर्म, अब ब्‍लैकमेल कर किया परेशान; केस दर्ज