Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होशियारपुर में सनसनीखेज वारदात, UP के मजदूर ने 5 साल के मासूम का अपहरण और हत्या कर श्मशानघाट में फेंका शव

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:53 PM (IST)

    होशियारपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक पाँच साल के बच्चे का अपहरण करके हत्या कर दी गई। आरोपी ने बच्चे के शव को श्मशानघाट में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और यहाँ पल्लेदारी का काम करता है। कुकर्म की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    होशियारपुर में एक पाँच साल के बच्चे का अपहरण करके हत्या कर दी गई (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, होशियारपुर। मंगलवार देर शाम शहर के दीप नगर में पांच साल के बच्चे का अपहरण करके हत्या कर दी। गुनाह छिपाने के लिए शव को श्मशानघाट में फेंक दिया। कुकर्म की आशंका है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना आरोपित के गर्दन तक पहुंचने में सहायक साबित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंट का काम करने वाले मोनू दीप नगर में रहते हैं। मंगलवार को देर शाम को उसका बेटा हरवीर उर्फ बिल्ला घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान स्कूटर सवार व्यक्ति ने चाकलेट का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया।

    उधर, काफी देर तक बिल्ला के घर न पहुंचने पर उसकी तलाश शुरू हुई। कोई सुराग न मिलने पर गली में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो अपहरण का खुलासा हुआ। यह दृश्य देखकर परिवार के पैरों तले जमीन सरक गई।

    सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गुर साहिब सिंह और डीएसपी देव दत्त शर्मा मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की। सारी रात पुलिस बच्चे को ढूंढने में सफल नहीं हो पाई।

    सुबह दस बजे के करीब बिल्ला का शव श्मशानघाट पुरहिरा के शमशानघाट से बरामद हुआ। बताया जा रहा है आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह यहां दाना मंडी में पल्लेदारी करता है। मूलरूप से वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।