Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना काल में लोगों को सुविधाएं दे सरकार : संदीप सैनी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 18 May 2021 04:45 AM (IST)

    कोविड-19 के दौर में सरकारी पाबंदियों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री के घर के घेराव का कार्यक्रम रद कर दिया गया।

    Hero Image
    कोरोना काल में लोगों को सुविधाएं दे सरकार : संदीप सैनी

    संवाद सहयोगी, होशियारपुर : कोविड-19 के दौर में सरकारी पाबंदियों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री के घर के घेराव का कार्यक्रम रद कर दिया गया। लेकिन आम आदमी पार्टी की तरफ से जनता के लिए राहत पैकेज का ज्ञापन ट्रेड विग के ज्वाइंट सचिव पंजाब संदीप सैनी, बुद्धिजीवी विग के जिला उपप्रधान अजय वर्मा, एक्स सर्विसमैन के जिला सचिव खुशीराम धीमान, जिला यूथ विग के ज्वाइंट सचिव जतिदर कुमार भोलू की मौजूदगी में एसडीएम होशियारपुर अमित महाजन को मुख्यमंत्री पंजाब के नाम दिया गया। इस दौरान संदीप सैनी ने कहा, कोरोना के कारण प्रदर्शन करने का फैसला फिलहाल वापस ले लिया गया है, लेकिन सरकार को चाहिए कि वह जल्द लोगों के लिए राहत की घोषणा करे ताकि आमजन इस संकट के दौर में अपने घर का खर्च आसानी से वहन कर सके। उधर, होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कोविड के मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए सोमवार को पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई। इसमें जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, सेवा ही संगठन के प्रभारी सुरेश भाटिया, जिला महामंत्री विनोद परमार, मीनू सेठी, महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना जैन, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अश्विनी विग, हरदोखानपुर मंडल अध्यक्ष अश्विनी गैंद शामिल हुए। इस दौरान भाजपा के विभिन्न संगठनों की तरफ से कोरोना पीड़ित जरूरतमंद रोगियों को दी जा रही सहायता कार्यों का ब्यौरा साझा किया गया। सुरेश भाटिया ने बताया कि महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, युवा मोर्चा व मंडलों की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। युवा मोर्चा रक्तदान शिविर लगा रहा है। निपुण शर्मा ने बताया कि सभी मोर्चा व मंडलों को ड्यूटियां बांट कर रोगियों व जरूरतमंदों की हर प्रकार की सहायता करने के लिए कहा गया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोविड रोगियों की मांग पर उन्हें खाने के लिए भोजन का पैकेट, आक्सीजन व दवाइयां सप्लाई की जाएंगी। इस मौके राकेश सूद, विपन वालिया, सुरिदर भट्टी, नरिदर कौर, यशपाल शर्मा, जीवेद सूद, रामदेव यादव, करण कपूर, बिदुसार शुक्ला, कर्मवीर बाली, संजू अरोड़ा, अमित अंगरा उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner