Punjab Crime: होशियारपुर में कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, मां-बेटे पर मामला दर्ज
टांडा पुलिस ने होशियारपुर के एक व्यक्ति को कनाडा भेजने का झांसा देकर 1 लाख 10 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में एक मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नवजोत सिंह नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने कनाडा भेजने के नाम पर उससे ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, टांडा (होशियारपुर)। पंजाब के होशियारपुर जिले के उड़मुड़ गांव मिर्जापुर निवासी एक व्यक्ति को कनाडा भेजने का झांसा दे कर ठगी करने के आरोप में टांडा पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना मुखी टांडा गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि पुलिस ने यह मामला नवजोत सिंह पुत्र गुरपाल सिंह के बयान के आधार पर प्रितपाल सिंह पुत्र रणजीत सिंह और उसकी मां सुखजीत कौर निवासी मेघोवाल गंजिया के खिलाफ दर्ज किया है।
नवजोत सिंह ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि इन आरोपियों ने उसे कनाडा भेजने के नाम पर 1 लाख 10 हजार रुपये की ठगी की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानेदार सरबजीत सिंह मामले की आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।