विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से कराया परिचित
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाते हुए सरकारी कालेज होशियारपुर में प्रिसिपल जोगेश के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब व एनएसएस इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जागरण टीम, होशियारपुर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाते हुए सरकारी कालेज होशियारपुर में प्रिसिपल जोगेश के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब व एनएसएस इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर बनाने, भाषण प्रतियोगिता, लेख व देशभक्ति से संबंधित गायन प्रतियोगिताएं करवाई गई। विजेता विद्यार्थियों को बाद में सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। विद्यार्थियों को इस समारोह में शामिल करवाने का उद्देश्य उनके मन में देशभक्ति की भावना का विकास करना था।
प्रिसिपल जोगेश ने इस अवसर पर कालेज के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय ध्वज के बारे में विस्तार से जानकारी दी व इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश तथा तिरंगा झंडा (ध्वज) के प्रति बनते फर्ज को ईमानदारी से निभाना चाहिए। रेड रिबन क्लब व एनएसएस इंचार्ज प्रो. विजय कुमार ने कहा कि हमें जात-पात व धर्म से उपर उठकर अपने देश व झंडे से प्रेम करना चाहिए। हर एक को हर घर तिरंगा अभियान के अधीन अपने घर में तिरंगा फहराना चाहिए। वाइस प्रिसिपल जसवीरा मिन्हास, प्रो. संजीव बांसल, प्रो. सुमन कुमारी, प्रो. नीति शर्मा, प्रो. शची, प्रो. गायत्री, प्रो. कर्णदीप कौर के अतिरिक्त समूह कालेज का स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।