अवैध पार्किग के आगे ट्रैफिक पुलिस की हर पालिसी फेल
शहर में अवैध पार्किग के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। हालात यह हैं कि कोई इन अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी तैयार नहीं है। पहले ट्रैफिक पुलिस ने टो-सिस्टम को लागू किया था लेकिन समय के साथ-साथ यह सिस्टम भी फेल हो गया।

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : शहर में अवैध पार्किग के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। हालात यह हैं कि कोई इन अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी तैयार नहीं है। पहले ट्रैफिक पुलिस ने टो-सिस्टम को लागू किया था लेकिन समय के साथ-साथ यह सिस्टम भी फेल हो गया। इलाके में पार्किंग की सुविधा नहीं है परंतु जनता की गलत ढंग से पार्किंग करने की आदत से व्यवस्था ही चरमराई हुई है, लोग वाहनों को पार्क करते समय यह देखते ही नहीं कि पार्किंग कहां की जा रही है। शहर के सभी सड़कों के दोनों किनारों पर येलो लाइन लगाई गई है। लेकिन यह अवैध पार्किग करने वालों को नजर नहीं आता है। इस समस्या की झलक शहर के हर बाजार व हर मोड़ पर देखी जा सकती है। तंग गलियों तक को नहीं छोड़ रहे लोग
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का हाल इतना बुरा है कि अवैध पार्किंग के कारण सारा दिन जाम लगा रहता है। शहर की तंग गलियों में भी अवैध पार्किंग करने वाले बाज नहीं आते। निगम की पार्किंग होते हुए भी लोग जानबूझ कर बाहर अपने वाहन पार्क करके चले जाते हैं। चाहे वह किसी के लिए कितनी भी परेशानी का सबब बने। नो एंट्री प्वाइंट से बाजारों में घुसते हैं वाहन
ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए जहां निगम ने पार्किंग बनाई है वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी कुछ इलाकों में वन वे और नो एंट्री प्वाइंट बनाए। फिर भी लोग नो एंट्री प्वाइंटों से ही अपनी गाड़ियां बाजारों में घुसा देते हैं। यह तंग बाजारों में जाम का मुख्य कारण बनती हैं। अपनी पालिसी लागू करने में ट्रैफिक पुलिस फेल साबित हो रही है। ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों का इन प्वाइंटों की तरफ ध्यान ही नहीं है। सभी चालान काटने में मस्त रहते हैं। हालांकि जहां यह प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। वहां पर बेरिकेड भी लगाए जाते हैं पर लोग इन्हें महज शोपीस समझते हैं। मौके पर कोई ट्रैफिक कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर नहीं होता। चाहे होशियारपुर दसूहा मार्ग हो या जालंधर रोड, टांडा बाईपास, शहर का गौशाला बाजार या फिर कोई अन्य। हर सड़क पर अवैध पार्किंग की मार झेलनी पड़ती है। समस्या का हल किया जाएगा : एएसआइ अजमेर सिंह
इस संबंध में ट्रैफिक इंचार्ज एएसआइ अजमेर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समस्या का हल सख्ती से किया जाएगा व अवैध तौर पर पार्किंग करने के वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।