Punjab News: होशियारपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक के टांग में लगी गोली; दो गिरफ्तार
होशियारपुर के बाड़ियां कलां और चंबला गांव के पास पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मनी चेंजर लूट मामले में शामिल दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक लुटेरा घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों से हथियार बरामद किए हैं और आगे की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, माहिलपुर। गांव बाड़ियां कलां व चंबला के मध्य उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब लुटेरों का पीछा कर रही थाना चब्बेवाल व सीआईए स्टाफ की टीम पर अपने आप को घिरा हुआ देख लुटेरों ने फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरा घायल हो गया, जिसकी टांग में गोली लगी। जिसे पुलिस ने काबू कर उपचार के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर पहुंचाया। बता दें कि उक्त आरोपितों ने कुछ समय पहले गांव भाम में एक मनी चेंजर से लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो आरोपितों के बारे में मिली जानकारी के आधार पर शनिवार दोपहर थाना चब्बेवाल व सीआईए स्टाफ की संयुक्त टीम ने आरोपितों को काबू करने के लिए ट्रेप लगाया था। आरोपित जैसे ही बाड़ियां कलां व चंबला के मध्य पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें घेरा डाल लिया अपने आप को फंसाता देख लुटेरों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग करनी शुरु कर दी।
इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक गोली एक लुटेरे की टांग में लगी और वह मौके पर ही गिर गया जिसे पुलिस ने काबू कर लिया, जबकि बाद में दूसरा लुटेरा भी पुलिस ने काबू कर लिया। घायल आरोपित को पुलिस ने सिविल अस्पताल होशियारपुर दाखिल करवाया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
घायल आरोपित की पहचान दलजीत सिंह उर्फ डल्ली पुत्तर बलविंदर सिंह निवासी गांव सादक थाना शाहकोट (जालंधर देहात) और जबकि दूसरे लुटेरे की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ अंग्रेज सिंह पुत्तर जसबीर सिंह निवासी शेखपुर हाल वासी करूड़ थाना रावलपिंडी जिला कपूरथला के रूप में हुई है।
पुलिस ने ट्रेप लगाकर आरोपितों को सरेंडर की अपील की
दरासल भाम में हुई मनी चेंजर के साथ हुई लूट ने जहां इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिया था। लूट की वारदात के बाद पुलिस लगातार आरोपितों की तलाश में थी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपितों की पहचान कर ली थी।
इस दौरान शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित इलाके में हैं और आज भी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीमों का गठन किया और ट्रेप लगाया। इस दौरान आरोपित जैसे ही ट्रेप में घिर गए तो पुलिस ने आरोपितों को सरेंडर करने की अपील की।
परंतु आरोपितों ने सरेंडर न करते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। आरोपितों ने पुलिस पर 5 से 6 रौंद फायर किए। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी और आरोपितों पर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक गोली दलजीत सिंह डल्ली की टांग में लगी और वह घायल हो गया व मौके पर ही गिर गया।
जिसे पुलिस मुलाजिमों ने तुरंत काबू कर लिया। जबकि दूसरे आरोपित जसविंदर सिंह उर्फ अंग्रेज ने पुलिस को मौके से चकमा देकर भागने की कोशिश की परंतु वह भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से आरोपितों का पिस्तौल व मोटरसाइकिल कब्जे में लिया है।
आरोपित डल्ली पर पहले भी दर्ज है मामले
जानकारी अनुसार दलजीत सिंह उर्फ डल्ली पर पहले से ही 15 के करीब मुकदमे दर्ज थे और जबकि जसविंदर सिंह उर्फ अंग्रेज सिंह एक मुकदमें में पीओ था। जिसे पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। घायल दलजीत सिंह डल्ली सिविल अस्पताल होशियारपुर में पुलिस की निगरानी में दाखिल है।
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी संदीप मलिक, एसपीडी डॉ. मुकेश और डीएसपी परमिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ पहुंच गए। मिशन को अंजाम देने वाले चब्बेवाल पुलिस के थाना मुखी हरीश कुमार व स्टाफ की प्रशंसा की।
एसएसपी संदीप मलिक ने मौके पर पत्रकारो से बातचीत दौरान कहा कि आज जिला पुलिस ने लुटेरों को पकड़ बड़ी सफलता प्राप्त की है और दोनों लुटेरों से पूछताछ कर और खुलासे किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आरोपितों के और कितने साथी हैं इसका भी खुलासा होगा और इस मामले में कुछ और भी काबू होने की उम्मीद है जो इनको इलाके में पनपने के लिए मदद कर रहे थे।
इलाके में सक्रिय हैं अपराधी तत्व
बता दें कि इलाके में अपराधी तत्व काफी सक्रिय हो चुके हैं और यह अपराधी अवैध असले से लैस हैं। इससे पहले भी ऐसे अपराधीयों की पुलिस से मुठभेड़ हो चुकी है। चाहे पुलिस ऐसे आरोपितों को लगातार काबू कर रही है।
लेकिन फिर भी अपराधियों के बढ़ रहे हौंसले व इलाके में बढ़ रही अवैध असले की संख्या आम लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। जिनके हौंसले दिन व दिन बुलंद हो रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।