पंजाब सबार्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन गढ़शंकर का चुनाव संपन्न
ब्लाक गढ़शंकर का चुनाव जिलाध्यक्ष कामरेड रामजी दास चौहान और प्रदेश नेता कामरेड मक्खन सिंह बाहिदपुरी की अध्यक्षता में कृषि भवन गढ़शंकर में हुआ

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर :
पंजाब सबार्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन यूनिट ब्लाक गढ़शंकर का चुनाव जिलाध्यक्ष कामरेड रामजी दास चौहान और प्रदेश नेता कामरेड मक्खन सिंह बाहिदपुरी की अध्यक्षता में कृषि भवन गढ़शंकर में हुआ।
पंजाब सबार्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष सतीश राणा ने राज्य सरकारों की नीतियों और राज्य की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी दी और मुलाजिम मजदूरों को तीखे संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। संगठन के पूर्व तहसील सचिव जीत सिंह बगवई ने जत्थेबंदक गतिविधियों की रिपोर्ट व वित्तीय रिपोर्ट जगदीश लाल ने पेश की। उपस्थित प्रतिनिधियों की तरफ से काफी बहस के बाद, रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाम सुंदर की तरफ से मौजूदा संगठन को भंग करने की घोषणा के बाद जिलाध्यक्ष रामजी दास चौहान ने नए संगठन का पैनल पेश किया। जिसे उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। नए संगठनात्मक ढांचे में शाम सुंदर कपूर को अध्यक्ष और जीत सिंह बगवाई को महासचिव चुने गए। अमरीक सिंह, कुलविदर सिंह, अमरीक सिंह, सतपाल मिन्हास, सुरजीत सिंह काला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, किरण अग्निहोत्री, सोमा रानी, गुरनाम सिंह और बलवीर सिंह बैंस को उपाध्यक्ष, पवन कुमार, शर्मीला रानी, हरजिदर सूनी और मास्टर अश्विनी राणा को सहायक सचिव, जगदीश लाल को वित्तीय सचिव, नरेश कुमार को सहायक वित्तीय सचिव, मास्टर परमिदर पक्खोवाल को प्रेस सचिव, मंजीत कौर को संगठन सचिव, विनोद कुमार, परमजीत सिंह को सहायक जत्थेबंदक सचिव, सतीश कुमार, प्रवीण कुमार और रमन कुमार को प्रचार सचिव चुना गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।