Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईसीएचएस पालीक्लीनिक के टाइम टेबल में किया गया बदलाव

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 04:42 PM (IST)

    बीबीएमबी प्रबंधन अस्पताल के करीब में स्थित ईसीएचएस पालीक्लीनिक के इंचार्ज ने समय बदला।

    Hero Image
    ईसीएचएस पालीक्लीनिक के टाइम टेबल में किया गया बदलाव

    संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : बीबीएमबी प्रबंधन अस्पताल के करीब में स्थित ईसीएचएस पालीक्लीनिक के इंचार्ज एसएस मिन्हास जांच कि लिए आने वाले मरीजों के आह्वाहन पर टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया है कि पालीक्लीनिक में लंबी प्रतीक्षा से बचने के लिए यहां पर हर माह दवाई और डाक्टरी जांच कराने के लिए आने बाले पूर्व सैनिकों से उन्होंने आग्रह किया है कि जिन मरीजों को नियमित जांच व मरीज को रेफरल करवाना है वे सैनिक सुबह आठ बजे से 10 बजे के बीच पालीक्लीनिक में आए। वहीं मरीजों की रिपीट दवा लेने के लिए आने वाले सैनिक सुबह 10 बजे के बाद आए। क्योंकि रोजाना 10 से 25 मरीजों को ही पैनल में शामिल कर जांच कर विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया जाता है। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के गांवों खटियाड, फतेहपुर, चितपूर्णी, मुबारकपुर, दौलतपुर, गगरेट व पंजाब के गांव कमाही देवी, लब्बार, हाजीपुर, मुकेरियां, हाजीपुर, बुड़ाबड़ व मीरधल, मंड क्षेत्र में रहते पूर्व सैनिक जो इस पालीक्लीनिक से दवा लेने के लिए वह दोपहर डेढ बजे से दोपहर तीन बजे के बीच दवा लेने आ सकते हैं। 75 वर्ष से अधिक आयु के रोगियों को ओपीडी, रेफरल के लिए पालीक्लीनिक आने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि वह रेफरल के बिना इलाज के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज के लिए जा सकते हैं। इसी तरह से 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगियों के लिए उनके परिचारक, आश्रितों की तरफ से पैनलबद्ध अस्पतालों की तरफ से निर्धारित पालीक्लीनिक से दवाएं दी जा रही है। रोगी को यहां आने की तब तक आवश्यकता नहीं है, जब तक मरीज को चिकित्सा अधिकारी से मिलने की आवश्यकता न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner