डेरा बाबा सुंदर दास माई बेरी चौहाल में लगाया भंडारा
जेएनएन, होशियारपुर : डेरा बाबा सुंदर दास माई बेरी चौहाल में सालाना वार्षिक भंडारा 22 जून ...और पढ़ें

जेएनएन, होशियारपुर : डेरा बाबा सुंदर दास माई बेरी चौहाल में सालाना वार्षिक भंडारा 22 जून दिन वीरवार को धूमधाम से करवाया गया। डेरा प्रमुख शांति देवी जी की अध्यक्षता में करवाए गए इस वार्षिक भंडारे में पंजाब के मशहूर कव्वाल डेरे में अपनी हाजिरी लगाई व मौजूद श्रद्धालुओं को अपने सूफी कलाम से मंत्रमुग्ध किया। डेरे की श्रद्धालु डॉ. ममता ने बताया कि इस मौके सुबह चादर व झंडे की रस्म की अदा की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह वार्षिक भंडारा पिछले 31 साल से मनाया जा रहा है और हर साल की तरह इस बार भी यह 32वां वार्षिक भंडारा करवाया गया। इस दौरान मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. व¨रदर ¨सह, जसवंत कौर, डॉ. ममता, डॉ. परमजीत कौर, बलवीर कौर, जसवंत ¨सह सेक्रेटरी ने विशेष सेवा निभाई। इस दौरान मेडिकल कैंप में जांच के दौरान मरीजों को मुफ्त दवाइयां बांटी गईं और लोगों को स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के टिप्स भी दिए गए। डॉ. ममता ने लोगों को सुबह की सैर का महत्व बताया। मेडिकल कैंप के बाद दोपहर इस धार्मिक समागम में पंजाब के मशहूर कब्वाल मीनी कंवर ग्रेवाल, मुनीष मालेरकोटला, कव्वाल सहोता जालंधर वालों ने अपने सूफी कलामों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया व भक्ति में झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान सुबह से ही ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई और दोपहर 1 बजे से लंगर अटूट वितरित किया गया। इस दौरान देर शाम नकलों का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह से सैकड़ों श्रद्धालु माई बेरी के डेरे में पहुंचते रहे और नतमस्तक हुए। इस दौरान राकेश भट्टी सोनू, राहुल, सोनी, मक्खन, मन बाबा, दीपक, गगन, ¨प्रस, अमरजीत, संदीप, राज व भारी संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।