Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी स्कूल चौहाल से दलजीत कौर सेवानिवृत्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 04:16 PM (IST)

    सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में कार्यरत एसएस मिस्ट्रेस दलजीत कौर अपनी 25 साल की सरकारी सेवा के बाद सेवामुक्त हो गई।

    Hero Image
    सरकारी स्कूल चौहाल से दलजीत कौर सेवानिवृत्त

    जागरण टीम, होशियारपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में कार्यरत एसएस मिस्ट्रेस दलजीत कौर अपनी 25 साल की सरकारी सेवा के बाद सेवामुक्त हो गई। इस मौके पर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में उन्हें विदाई पार्टी दी गई। इस मौके पर प्रिसिपल वैशाली चड्ढा व लेक्चरार संदीप सूद ने कहा कि सरकारी सेवा के दौरान दलजीत कौर ने बच्चों को शिक्षा में निपुण बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य व जीवन में और बुलंदियों को छूने की कामना की। इस मौके पर स्टाफ की तरफ से दलजीत कौर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उनके पति रामपाल थिद व दूसरे परिवारिक सदस्य अंकुर शर्मा, लवजिदर सिंह, रशपाल सिंह, सुनील कुमार, राजीव कुमार, सुखवंत सिंह, बलवीर कुमार, संजीव कुमार, हरदीप कौर, जसप्रीत कौर, सुनीता, कंवलदीप कौर, रजनीश डडवाल, रितु वर्मा भी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें