Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बुलडोजर तब तक चलता रहेगा जब तक...', CM मान का नशा तस्करों को वार्निंग; अकाली दल और कांग्रेस पर भी बोला हमला

    Updated: Sat, 17 May 2025 09:31 PM (IST)

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर और लुधियाना में नशा मुक्ति यात्रा से पहले कहा कि पिछली सरकारों ने नशा तस्करों को संरक्षण दिया। उनकी सरकार युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है जिसका उद्देश्य पंजाब को नशा मुक्त करना है। सीएम मान ने कहा कि नशे का कारोबार अकाली दल की देन है और अब तस्करों के महलों पर बुलडोजर चल रहा है।

    Hero Image
    नशा तस्करों को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी चेतावनी (फाइल फोटो)

    जागरण टीम, होशियारपुर/लुधियाना। अकालियों ने सत्ता में रहते हुए तस्कर पैदा किए और कांग्रेस ने सत्ता में आने पर उन्हें संरक्षण दिया। अब हमारी सरकार युवाओं को नशे में धकेल बड़े-बड़े महल बनाने वाले तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। ऐसे महलों पर बुलडोजर तब तक चलता रहेगा जब तक राज्य में एक भी नशा तस्कर शेष है। यह बात शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर के गांव जलालपुर और लुधियाना के गांव नारंगवाल में नशा मुक्ति यात्रा से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशा पंजाब पर कलंक है- सीएम मान

    इसके साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि नशा पंजाब पर एक कलंक है और इसे मिटाने के लिए सरकार ने पहले ड्रग्स की आपूर्ति चेन को खत्म किया, फिर बड़े तस्करों को जेल भेजा गया।

    उन्होंने कहा कि इसी तरह नशा पीड़ितों का पुनर्वास किया गया। अब 'युद्ध, नशे के विरुद्ध' अभियान के रूप में यह लड़ाई अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है, इसका एक मात्र उद्देश्य राज्य को नशा मुक्त करना है।

    मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की भावुक अपील

    जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से भावुक अपील की कि नशे के खिलाफ युद्ध को अब जन आंदोलन में बदलना होगा, जिसमें लोगों को राजनीतिक झंडों से ऊपर उठकर साथ आना होगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आने वाली पीढ़ियों को बचाने की है।

    मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जब तक पंजाब से नशे समाप्त नहीं होता, यह जंग जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के बड़े गांव पहले खेल आयोजनों के लिए जाने जाते थे, लेकिन पिछली सरकारों की उदासीनता के कारण वे नशे के अड्डों में तब्दील हो गए।

    उन्होंने कहा कि अब इन गांवों को दोबारा से कबड्डियों वाला, कुश्तियों का, कर्नल-जनरल और सैनिकों वाला बनाना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर अभियान की शुरुआत लुधियाना के इसी गांव से हुई थी, जो अब पूरे राज्य में चल रहा है।

    'नशे का कारोबार अकाली दल की देन'

    मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे का कारोबार अकाली दल की देन है, जो श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के लिए भी जिम्मेदार है। अब इनके नेता अपने पापों की सजा भुगत रहे हैं। वे राजनीतिक गुमनामी में चले गए हैं।

    पूर्व नेताओं पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके बाथरूम में सोने के नल लगे थे और जिन्होंने नहरों का पानी अपनी फसलों के लिए प्रयोग किया था, वे आम जनता के संघर्ष को कभी नहीं समझ सकते। ऐसे ज्यादातर नेता या तो जेल में हैं या जमानत के लिए दौड़ रहे हैं।

    मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार का मकसद न तो बसें चलाना है, न ही रेस्टोरेंट खोलना और न ही जनता के कारोबार में हिस्सा लेना। उनका उद्देश्य है आम आदमी के दुख-दर्द में साथ खड़ा होना और उनकी सेवा करना। उन्होंने कहा कि जब तक सांस है, राज्य की भलाई और जनता की खुशहाली के लिए काम करते रहेंगे।

    ये भी पढ़ें- बुलेटप्रूफ गाड़ियों पर हाई कोर्ट सख्त, गैंगस्टरों को कैसे मिली सुरक्षा? पंजाब सरकार से पूछे सवाल