Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में अमीरजादों की कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने नौ लाख में कराया समझौता

    मुल्लांपुर में एयरफोर्स स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जोग सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया लेकिन नौ लाख रुपये में समझौता करवा दिया। कार में लड़के-लड़कियां थे जिनमें शराब की बोतलें भी मिलीं। सूत्रों के अनुसार कार चलाने वाली लड़की एक बड़े कारोबारी की बेटी है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 21 Aug 2025 12:02 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब में अमीरजादों की कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, जागरण, नयागांव।  मुल्लांपुर में एयरफोर्स स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

    मृतक की पहचान जोग सिंह उर्फ रोडू निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने केस ही दर्ज नहीं किया लेकिन दोनों पक्षों का समझौता नौ लाख रुपये में करवाकर मामला रफा-दफा करवा दिया। कार में दो लड़के व दो लड़कियां थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में बीयर की बोतलें व अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिला है। पुलिस ने कार में सवार लड़कों व लड़कियों का मेडिकल भी नहीं करवाया।

    तेज रफ्तार कार से बुजुर्ग के एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने कार में बैठे लड़के व लड़कियों को घेर लिया और उन सभी को थाने ले जाया गया जहां समझौते के बाद उन्हें घर भेज दिया। कार लड़की चला रही थी।

    सूत्रों के अनुसार कार चलने वाली लड़की एक बड़े कारोबारी की बेटी है जिनका दक्षिणी अफ्रीका में बड़ा काम है। दूसरी लड़की हरियाणा न्यायिक सेवा से जुड़े एक बड़े व्यक्ति की बेटी है।

    कार सवार दो लड़कों में एक चंडीगढ़ सेक्टर-33 निवासी गुरनूर रंधावा व दूसरा युवक पराक्रम शामिल है। ये सभी चंडीगढ़ के एक सारंगपुर स्थित प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कालेज के स्टूडेंट है। कार में यह मस्ती के लिए निकले थे।

    गाड़ी में शराब की बोतल और अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिला है। गाड़ी में ड्रग्स की बात भी की जा रही है लेकिन पुलिस इससे इन्कार कर रही है।

    कार एक्सीडेंट में मरे 65 वर्ष के जोग सिंह की तीन बेटियां व एक बेटा है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। इसके बावजूद पुलिस ने नौ लाख रुपये में समझौता करवा दिया।