रात में घर के गेट पर चलाई गोलियां
शहर के वार्ड नंबर 11 में हरप्रीत सिंह के घर पर सोमवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर चली गोलियों के संबंध में माहिलपुर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।

संवाद सहयोगी, माहिलपुर : शहर के वार्ड नंबर 11 में हरप्रीत सिंह के घर पर सोमवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर चली गोलियों के संबंध में माहिलपुर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।
सोमवार की रात हरप्रीत सिंह के घरवाले सो रहे थे तो कुछ लोगों ने घर के बाहर गेट पर गोलियां चलाई थीं। हरप्रीत सिंह व उनके पिता महिदर सिंह ने बताया था कि गोलियों की आवाज सुनकर वह जब बाहर निकल कर आए, तो हमलावर अपने वाहनों पर फरार हो गए थे। उन्होंने अंदेशा जताया था कि यह काम 2018 में हरप्रीत सिंह पर हुए जानलेवा हमले में आरोपित आरोपियों का हो सकता है। एसएचओ माहिलपुर सतविदर सिंह धालीवाल ने बताया कि जांच की जा रही है और दूसरी पार्टी को बुलाया गया था और हरप्रीत सिंह का भी कहना है कि उन्होंने किसी को नहीं देखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।