Punjab News: बीजेपी नेताओं ने लगाया कैंप, पुलिस ने कराया बंद; AAP विधायक बोले- नहीं ली थी परमिशन
तलवाड़ा में भाजपा द्वारा आयोजित एक शिविर में पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उसे बंद करवा दिया। शिविर केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था। पुलिस ने शिविर आयोजकों से अनुमति पत्र मांगा जिसके न दिखा पाने पर शिविर को बंद कर दिया गया। विधायक जंगी लाल महाजन समेत कई नेताओं को थाने बुलाया गया।
संवाद सहयोगी, तलवाड़ा (होशियारपुर)। केंद्र सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक उनके घर-द्वार पर पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा पार्टी ने गांव भटेड़ में एक ऑनलाइन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलना था।
लेकिन दोपहर करीब 12 बजे अचानक ही डीएसपी दसूहा बलविंदर सिंह जौड़ा व थाना प्रभारी तलवाड़ा सतपाल सिंह एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ चल रहे शिविर में पहुंच गए। एएसआई सिकंदर सिंह ने पहुंचते ही शिविर आयोजकों से इस शिविर को चलाने के लिए स्थानीय प्रशासन से ली गई अनुमति पत्र दिखाने को कहा।
जब शिविर आयोजक शिविर चलाने की किसी भी प्रकार की कोई अनुमति पत्र नहीं दिखा पाए, तो स्थानीय पुलिस ने चल रहे शिविर को बंद करवा दिया।
इसके बाद कैंप आयोजकों में विधायक जंगी लाल महाजन, जिला अध्यक्ष अजय कौशल सेठु, भाजपा नेता सुशील कुमार पिंकी, जिला महामंत्री होशियारपुर रघुनाथ राणा, जिला महामंत्री कमाही देवी अंजना कुमारी, अंकित राणा, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष विट्टू, मास्टर महेंद्र सिंह, रमन कुमार गोल्डी, शिवम कुमार, लखविंदर सिंह, अमित कुमार, कश्ती राम पल्ली, मंडल अध्यक्ष कमाही देवी, नरेश कुमार, सरपंच कुलजीत सिंह व राजिंदर अमरोह आदि को तलवाड़ा थाने में आने का आदेश दिया गया।
इस मौके पर जब मुकेरियां विधानसभा क्षेत्र के विधायक जंगीलाल महाजन से गांव भटेड़ में हुई घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ, वहीं हुआ। आपको किसी स्थानीय व्यक्ति से पता करना चाहिए था। बता दें कि इससे पहले गत दिवस गढञशंकर में भाजाप नेत्री नमिषा मेहता द्वारा कैंप लगाने पर उन्हें नजरबंद करके कैंप बंद करवा दिया गया था।
दसूहा के विधायक कर्मवीर घुम्मन से जब इस बारे में पूछा गया कि भाजपा आप सरकार पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने भाजपा के चल रहे कैंप में दखलअंदाजी करके उन्हें परमिशन न होने का बहाना बना कर के पुलिस की मदद से चल रहे कैंप को जबरन बंद करवा दिया। दसूहा के विधायक कर्मवीर घुम्मन ने कहा कि इस कैंप से पहले तलवाड़ा, हाजीपुर और दसूहा में 20 से ज़्यादा कैंप लग चुके हैं।
हमने उन्हें बंद नहीं करवाया। फिर हम इस कैंप को हम क्यों बंद करवाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह कैंप इसलिए बंद करवाया क्योंकि कैंप संचालकों को कैंप चलाने के लिए स्थानीय प्रशासन से जो अनुमति लेनी होती है।वह अनुमति उन के पास नही थी। वही पर कैंप आयोजक मौके पर तलवाड़ा पुलिस को यह अनुमति नहीं दिखा पाए।इसी बात के चलते उन्होने यह मौके पर चल रहे कैंप को बन्द करवा दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।