चेयरमैन संजय श्रीवास्तव से मिला बीबीएमबी स्टेट कर्मचारी यूनियन का शिष्टमंडल
बीबीएमबी की पंजाब स्टेट कर्मचारी यूनियन तलवाड़ा का एक शिष्टमंडल प्रधान विजय कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में चेयरमैन संजय श्रीवास्तव से मिला

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा :
बीबीएमबी की पंजाब स्टेट कर्मचारी यूनियन तलवाड़ा का एक शिष्टमंडल प्रधान विजय कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में चेयरमैन संजय श्रीवास्तव से मिला। इस दौरान शिष्टमंडल ने बीबीएमबी तलवाड़ा के कर्मचारियों के अलग-अलग मुद्दों के संदर्भ में जानकारी दी।
उन्होंने चेयरमैन संजय श्रीवास्तव से यूनियन के द्वारा बीबीएमबी पौंग बांध प्रबंधन में कार्यरत सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए 21.8 दिन के इंसेंटिव पास किए जाने पर चेयरमैन संजय श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया। वहीं यहां पर उपस्थित अधिकारियों को स्थानीय कर्मचारियों की व तलवाड़ा कालोनी की समस्याओं के हल करने की मांग की। जिसमें कैश लैस मेडिकल पालिसी, बीबीएमबी के रिक्त पदों पर नई भर्ती, कार्यालयों में नया फर्नीचर-कंप्यूटर आदि की सहुलियत प्रदान करना है। वहीं टाउनशिप कालोनी तलवाड़ा में रहते कर्मचारियों को उपर नीचे का मकान एक ही कर्मचारी को देने, पार्ट टाइम कर्मियों को चार से छह घंटे तक काम देना आदि समस्याओं से अवगत करवाया गया। जिसके संबंध में चेयरमैन संजय श्रीवास्तव ने यूनियन सदस्यों को जल्द ही हल करने का भरोसा दिया गया। इस दौरान बीबीएमबी चंडीगढ़ सचिव सतीश सिगला, ज्वाइंट सचिव अनुज गुगलानी, चीफ इंजीनियर व्यास डैम तलवाड़ा अरुण सीढ़ाना के सहित, सीनियर उप प्रधान देस राज ठाकुर, प्रधान एससी, बीसी फेडरेशन करनैल सिंह, चेयरमैन राजेश ऋषि, सीनियर उप प्रधान बरिदर सिंह ठाकुर और ज्वाइंट सचिव रुमेल सिंह ठाकुर आदि भी उपस्थित हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।