अमीषा बनी एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल की हेडगर्ल
एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में कार्यक्रम इंवेस्टिचर सेरेमनी करवाया गया जिसमें बच्चों को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई। ...और पढ़ें

जेएनएन, होशियारपुर : एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में कार्यक्रम इंवेस्टिचर सेरेमनी करवाया गया जिसमें बच्चों को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई। कार्यक्रम का आयोजन श्री जैन शिक्षण निधि के प्रधान यशपाल जैन जी की अध्यक्षता में किया गया। स्कूल में बनाए गए हाऊस के इंचार्ज लड़के व लड़कियों को पदभार सौंपा गया तथा स्कूल के हेडब्वॉय व हेडगर्ल का चयन किया गया। श्री जैन शिक्षा निधि के प्रधान यशपाल जैन, सचिव संदीप जैन, कोषाध्यक्ष बौबी जैन, स्कूल की डीन सुनीता दुग्गल व प्रिसिपल सुषमा बाली भी मौजूद हुए। कार्यक्रम के दौरान स्कूल का हेड ब्वॉय जसप्रीत सिंह को बनाया गया। हेडगर्ल अमीषा को बनाया गया। डिप्टी हेडब्वॉय प्रियांशु चुने गए, डिप्टी हेडगर्ल लीतांशा, डिसिप्लिन हेडब्वॉय आशुतोष चुने गए। डिसिप्लिन हेडगर्ल जाह्न्वी व टीना को चुना गया। प्रिसिपल सुषमा बाली ने बताया कि खेल कैप्टन (लड़के) केशव, खेल कैप्टन (लड़की) अनामिका, लैंग्वेज प्रमोटर दक्षा, मोनिष्का व शैलजा को चुना गया। एकडेमिक हैडब्वॉय गुरिदर व हैडगर्ल हरप्रीत कौर को चुना गया। एक्टिविटी कैप्टन तनु व रिद्धम चुनी गई। विद्यार्थी कौंसिल में खुशी, उष्मा, जस्मीन व डिप्टी एक्टीविटी कैप्टन सचिन, रेशमा, सुरभि को चुना गया। हाउस हेड संबंधी उन्होंने बताया कि अध्यापिका ऋचा के आत्म हाऊस में कैप्टन कृतिका, वाइस कैप्टन दिया, सचिव आस्था, अध्यापिका शिल्पा के वल्लभ हाऊस में कैप्टन हंसिका, वाइस कैप्टन शिवानी, सचिव ईशा, अध्यापिका रचिता के समुद्र हाऊस में कैप्टन महक, वाइस कैप्टन दिव्यांश, सचिव पार्थ विग, अध्यापिका वणिका के इंद्र हाऊस में कैप्टन प्रिशा सैनी, वाइस कैप्टन भव्यम, सचिव युवराज सिंह को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन ऋचा सूद, एक्टिविटी इंचार्ज मनु वालिया एंव मनु विग ने बखूबी निभाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।