जरूरी सूचना! पंजाब में इस जिले में अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आखिर क्या है मामला
होशियारपुर में भारी बारिश के कारण जिला मजिस्ट्रेट आशिका जैन ने 26 और 27 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है जिससे स्कूलों के रास्ते पानी से भर गए हैं। यह निर्णय विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जागरण संवाददाता, होशियारपुर। पंजाब में भारी बारिश का कहर जारी है। ऐसे में होशियारपुर जिला मजिस्ट्रेट आशिका जैन ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 26 और 27 (मंगलवार और बुधवार) अगस्त को अवकाश की घोषणा की है।
जिला मजिस्ट्रेट आशिका जैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिले सहित पूरे पंजाब में भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
लगातार बारिश के कारण स्कूलों की ओर जाने वाले कई रास्ते पानी से भर गए हैं, जिसके कारण शिक्षकों, स्टाफ और विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी/एलिमेंट्री शिक्षा) होशियारपुर को इस आदेश को लागू करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।