Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोगामेड़ी की हत्या के बाद अब Punjab के 'करणी सेना' अध्यक्ष को मिली धमकियां, अलग-अलग नंबरों से आ रही कॉल

    By Parveen Kumari Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 06:14 PM (IST)

    श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगा मैड़ी की हत्या के बाद करणी सेना से जुड़े पंजाब के अध्यक्ष लक्की ठाकुर को भी धमकियां मिल रहीं हैं। ये धमकियां ठाकुर को अलग-अलग नंबरों से मिल रही हैं। इस संबंध में उन्होंने एसएसपी कार्यलय में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। लक्की ठाकुर ने बताया कि उन्हें अलग-अलग वाट्सएप नंबरों से कॉल आ रही हैं।

    Hero Image
    एसएसपी दफ्तर में मांग पत्र देने जाते हुए लक्की ठाकुर व अन्य

    संवाद सहयोगी, होशियारपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगा मैड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के बाद करणी सेना से जुड़े नेताओं को अलग-अलग नंबरों से धमकियां मिल रही हैं।

    श्री क्षत्रिय करनी सेना पंजाब के अध्यक्ष लक्की ठाकुर (Lucky Thakur) को भी धमकियां मिलने उपरांत ठाकुर ने इस संबंधी एसएसपी कार्यलय में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में लक्की ठाकुर ने बताया कि उन्हें अलग-अलग वाट्सएप नंबरों से कॉल आ रही हैं तथा उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी के पास दर्ज कराई शिकायत

    इसके चलते उन्होंने एसएसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। गोगा मैड़ी की हत्या ने जहां राजस्थान में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है, वहीं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पंजाब का अमन कानून भी भंग करना चाहते हैं। जिसके चलते वह हिंदू नेताओं को धमकियां दे रहे हैं।

    ये लोग थे मौजूद

    उन्होंने पंजाब सरकार से हिंदू नेताओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की। इस मौके पर राजपूत सभा के पूर्व प्रधान सरजीवन सिंह, जसवीर सिंह, सुखजीत सिंह परमार, मोंटी ठाकुर, कुलविंदर बब्बू, अश्वनी ठाकुर, प्रीतपाल ठाकुर, नवल राणा आदि भी मौजूद थे।

    ये भी पढे़ं- बठिंडा में नशा तस्करी का भंडाफोड़, 20 KG नशीला पदार्थ सहित दर्जन शराब की बोतलें बरामद; तीन आरोपी गिरफ्तार