Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन घोटाले पर आम आदमी पार्टी ने लोकल मंत्री पर साधा निशाना

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 30 Apr 2021 07:09 AM (IST)

    दैनिक जागरण की ओर से मरे हुए व्यक्तियों के नाम पर सरकारी राशन अलाट करने का मामला अब चिगारी से शोला बनने लगा है। जिला प्रशासन के लीपापोती रवैये के खिला ...और पढ़ें

    Hero Image
    राशन घोटाले पर आम आदमी पार्टी ने लोकल मंत्री पर साधा निशाना

    हजारी लाल, होशियारपुर

    दैनिक जागरण की ओर से मरे हुए व्यक्तियों के नाम पर सरकारी राशन अलाट करने का मामला अब चिगारी से शोला बनने लगा है। जिला प्रशासन के लीपापोती रवैये के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता मोर्चा खोलने के लिए आगे लगे हैं। वीरवार को आम आदमी पार्टी ने राशन घोटाले की निंदा करते हुए आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करने की वकालत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप के प्रदेश संयुक्त सचिव ब्रह्मशंकर जिपा ने कहा कि मरे हुए व्यक्तियों के नाम पर राशन अलाट करने के खेल में विभागीय अधिकारियों की भी मिलीभगत है। इसके लिए सत्ताधारी भी जिम्मेदार हैं क्योंकि उनके इशारे पर अफसरशाही नाच रही है। राशन घोटाले की जांच विजिलेंस ब्यूरो से करवाने की जरूरत है। यह बड़ा मामला है। जिपा ने कहा, रविवार तक इंतजार करेंगे कि डीसी अपनीत रियात ने जांच किसे सौंपी है। जांच मुकम्मल करने के लिए कितना समय दिया गया है। इसके बाद सोमवार को डीसी अपनीत रियात और डीएफएससी रजनीश कौर से मिलेंगे। हालांकि उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन यह कहकर निशाना साधा है कि सारे प्रकरण के लिए लोकल मंत्री भी बराबर के जिम्मेदार हैं।

    जिपा ने कोर्ट जाने की धमकी दी

    जिपा ने कहा कि राशन घोटाले की जांच निष्पक्ष न हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे क्योंकि सत्ताधारियों के दबाव में अफसरशाही गंभीर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। कितनी शर्म की बात है कि गरीब परिवारों से संबंधित मरे हुए व्यक्तियों के नाम राशन अलाट करके अपनी दुकानदारी चमकाई जा रही है।

    स्मार्ट कार्ड बांटने में भी गंदी राजनीति

    जिपा ने कहा, बड़े दुख की बात है कि स्मार्ट कार्ड बांटने में भी गंदी राजनीति की जा रही है। सत्ताधारियों के इशारे पर फूड एंड सप्लाई विभाग कांग्रेस पाषर्दों और हारे हुए कांग्रेस उम्मीदवारों से स्मार्ट कार्ड बंटवा रहा है। नियमों के मुताबिक फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर को स्मार्ट कार्ड बांटने चाहिए। इस मौके पर पार्षद जसपाल चेची, पार्षद हरविदर नीटा, आजाद पार्षद मोनिका कतना के पति बलविदर कतना मौजूद थे।

    मंत्री ने दिए हैं जांच के आदेश

    मरे हुए व्यक्तियों के नाम पर राशन अलाट करके बड़े घोटाले का राजफाश दैनिक जागरण ने किया है। कुछ परिवारों का हवाला भी दिया गया है कि मरे हुए व्यक्तियों के नाम पर किस तरह से राशन अलाट किया है। खबर का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने डीसी अपनीत रियात को जांच करने के आदेश दिए हैं।