Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी आम आदमी क्लीनिक : चेतन सिंह जोड़माजरा

    स्वास्थ्य मंत्री पंजाब चेतन सिंह जोड़माजरा ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। प्रदेश के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग वचनबद्ध है और आने वाले दिनों में स्वास्थ्य क्षेत्र में पूरे प्रदेश में लोगों को बड़े स्तर पर सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 16 Aug 2022 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी आम आदमी क्लीनिक : चेतन सिंह जोड़माजरा

    जागरण टीम, (गढ़शंकर) होशियारपुर : स्वास्थ्य मंत्री पंजाब चेतन सिंह जोड़माजरा ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। प्रदेश के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग वचनबद्ध है और आने वाले दिनों में स्वास्थ्य क्षेत्र में पूरे प्रदेश में लोगों को बड़े स्तर पर सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। उक्त विचार स्वास्थ्य मंत्री जोड़माजरा ने डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय किशन रौड़ी की उपस्थिति में होशियारपुर के ब्लाक पोसी के अंतर्गत आते गांव बसियाला में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन करने के दौरान व्यक्त किए। इससे पहले पंजाब पुलिस की टुकड़ी की ओर से स्वास्थ्य मंत्री के सम्मान में गार्ड आफ आनर भी दिया गया। उनके साथ विधायक दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मण, एसएसपी सरताज सिंह चाहल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) अमित महाजन व एसडीएम होशियापुर शिवराज सिंह बल भी मौजूद रहे। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले बलिदानियों को नमन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज बलिदानियों के कारण ही हम स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने आम आदमी क्लीनिक का जायजा लेने के दौरान कहा कि पंजाब सरकार की ओर से 75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रदेश में 75 आम आदमी क्लीनिक स्वतंत्रता दिवस पर जनता को समर्पित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में आठ आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं, जिनमें से तीन क्लीनिकों का आज रस्मी तौर पर उद्घाटन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक बसियाला के अलावा आम आदमी क्लीनिक बहादुरपुर (होशियारपुर) का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस व आम आदमी क्लीनिक अहियापुर (दसूहा) का उद्घाटन विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों में जिला निवासियों का निश्शुल्क इलाज किया जाएगा व दवाइयां भी निश्शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। साथ ही ओपीडी व परिवार नियोजन सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा लोगों को 41 तरह के निश्शुल्क टेस्ट किए जाएंगे। स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 16 नए मेडिकल कालेज बनाए जा रहे हैं, जो पंजाब सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्राथमिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध करवा दी जाएंगी, इसके साथ ही अस्पतालों में डाक्टरों व अन्य स्टाफ की कमी को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जोड़माजरा ने एनआरआइ स्व. स. करतार सिंह बसियाला के परिवार का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने गांव में आम आदमी क्लीनिक बना कर पंजाब सरकार को सौंपी है।

    डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय किशन रौड़ी ने पंजाब सरकार की ओर से खोले जा रहे आम आदमी क्लीनिक की प्रशंसा करते हुए इसे स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन पहल बताया। उन्होंने कहा कि गांव बसियाला में खुले आम आदमी क्लीनिक से इलाके को लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वस्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

    इस मौके पर डायरेक्टर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग पंजाब डा. रणजीत सिंह घोतरा, सिविल सर्जन डा. अमरजीत सिंह, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, आम आदमी पार्टी के लोकसभा इंचार्ज डा. हरविदर सिंह बख्शी, हरमिदर सिंह संधू, हरजिदर सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।