Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्नि के आगे नहीं चला ब्रह्माोस

    By Edited By:
    Updated: Wed, 02 May 2012 08:21 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, माहिलपुर : केडी इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को इंटर हाउस बालीवाल मुकाबले करवाए गए। मुकाबलों का उद्घाटन चेयरमैन हरिंदर सिंह राणा ने किया। पहले मुकाबले में ब्रह्मोस हाउस ने आकाश हाउस को 25-7 व 25-1 से हराया, दूसरे मुकाबले में अग्नि हाउस ने पृथ्वी हाउस को 25-21, 25-22 व 13-25 से पराजित किया। सायं को हुए फाइनल मुकाबले में अग्नि हाउस ने ब्राह्मोस हाउस को 25-7 व 25-10 से पराजित कर खिताब जीता। मोक्षिव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। प्रिं. शशिकांत ने पुरस्कार वितरित किए। डिप्टी डायरेक्टर बलबीर सिंह सैनी ने बढि़या खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर लक्ष्मी गौरां, रेखा रानी, सुरजीत सिंह, अमनदीप कौर, सोनिका, राजविंदर कौर, रिंपी गढवाल, शशी बाला, मीना रानी, शरनजीत, वंदना व शाम लाल ने विशेष योगदान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर