Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल गोत्र के जठेरों का मेला करवाया

    संवाद सहयोगी, होशियारपुर : गढ़शंकर से पांच किलोमीटर की दूर स्थित गांव थाना कलां में गिल गोत्र का वार

    By Edited By: Updated: Mon, 31 Oct 2016 03:20 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, होशियारपुर : गढ़शंकर से पांच किलोमीटर की दूर स्थित गांव थाना कलां में गिल गोत्र का वार्षिक भंडारा मनाया गया। गिल गोत्र के प्रधान राकेश कुमार गिल निवासी गोराया ने बताया कि गिल गोत्र का मेला साल में दो बार मनाया जाता है। एक दीपावली के दूसरे दिन और दूसरा 13 अप्रैल को मनाया जाता है। राकेश ने बताया कि सुबह दस बजे झंडा चढ़ाने की रस्म की गई। इस में गिल गोत्र के बुजुर्गों ने भाग लिया। बारह बजे पनाम से आए छोटे बच्चों ने शबद गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक बजे लंगर का आयोजन किया गया इस में सभी गिल गोत्र के लोगों ने सेवा की। इस अवसर राकेश कुमार अविनाश कुमार पनाम, जसविन्दर कुमार पनाम, जोगराज, रिंकू, तरसेम लाल गिल होशियारपुर, महिंदर पाल गुणाचौर, तरसेम लाल मोहाली, फत्तू राम पहलवान जालंधर, सुदेश कुमार होशियारपुर ने भी हाजिरी लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें