गर्मी में जानवरों को पानी पिलाना पुण्य का काम : साहिल सांपला
जेएनएन, होशियारपुर : ह्यूंमन हेल्प वेल्फेयर क्लब बजवाड़ा की ओर से भीष्म गर्मी में जंगली जानवरों को
जेएनएन, होशियारपुर : ह्यूंमन हेल्प वेल्फेयर क्लब बजवाड़ा की ओर से भीष्म गर्मी में जंगली जानवरों को पीने वाला पानी मुहैया करवाने संबंधी चलाई गई मुहिम के तहत विजय सांपला केन्द्रीय राज्य मंत्री के सुपुत्र साहिल सांपला भी क्लब के सदस्यों के साथ जानवरों को पानी पिलाने पहुंचे। इस मौके पर साहिल सांपला के साथ सतनाम सिंह डीएफओ वर्ल्ड लाइफ ने भी पानी पिलाने के लिए हौदियां तथा नए सिरे से बनाई जाने वाली हौदियों का मुआयना किया। इस अवसर पर साहिल सांपला ने ह्यूमन हेल्प वेल्फेयर क्लब द्वारा चलाई गई इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में किसी को पानी पिलाना बड़े ही पुण्य का काम होता है। खास कर बेजुबान जानवरों को पानी पिलाने से ऊपर कोई पुण्य का काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह इस क्लब से मिला कर इन जंगली जानवरों के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला तथा प्रशासन से सहयोग से ओर विशेष यत्न करेगे। उन्होंने आम लोगों को भी यह अपील की कि सभी को इस पुण्य के काम में अपना योगदान डाले। इस अवसर पर डीएफओ सतनाम सिंह ने कहा कि जल्द ही इस बात पर विचार किया जाएगा कि इन जंगली जानवरों के लिए पीने वाले पानी के लिए बड़े जगह रास्ते से हट कर बनाए जाएं, ताकि यह जानवर सड़क से थोड़ा दूर रहें।
इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान सोनू धालीवाल, नरेश अग्रवाल, सुखजीत सिंह परमार, हरभजन धालीवाल, जसविंदर लक्की, कुलदीप सिंह बब्बू बजवाड़ा, सरपंच नवजिंदर सिंह बेदी, रमन सैनी, सतनाम सिंह बस्सी बाहीयां, नवराज सिंह, इन्द्रजीत धनोता, कुलबीर सिंह, सुरिंदर सिंह सैनी व अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।