Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे से बचाव के टिप्स दिए

    By Edited By:
    Updated: Sun, 26 Apr 2015 05:03 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, दातारपुर : मादक पदार्थो की लत आज के युवा वर्ग में तेजी से फैल रही है। कई बार फैशन की ख ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, दातारपुर : मादक पदार्थो की लत आज के युवा वर्ग में तेजी से फैल रही है। कई बार फैशन की खातिर दोस्तों के बहकावे में आकर किया गया मादक पदार्थो का सेवन जानलेवा सिद्ध होता है। यह विचार समाजसेवी सतपाल शास्त्री ने व्यक्त किए। वह रविवार को बतौर मुख्य अतिथि शबनम यूथ एंड स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा एंग्लो संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुकेरियां में नशे की लत से बचाव के लिए आयोजित शैक्षणिक व जागरुकता कैंप को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा संचालित टारगेटेड इंट्रवेशन प्रोजेक्ट के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मजाक-मजाक और जिज्ञासावश शुरू की गई नशे की लत कब प्राण ले ले कोई नहीं जानता। उन्होंने युवाओं से नशा मुक्त समाज का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से बचना चाहिए। गलत संगत के कारण युवा गुटखा, शराब, सिगरेट, गांजा, अफीम, चरस, स्मैक, कोकिन, ब्राउन शूगर जैसे घातक मादक द्रव्यों का उपयोग कर रहे है। नशे के उपयोग में लाई जाने वाली सूईयां एचआईवी का कारण भी बनती है, जो अंत में एड्स का रूप धारण कर लेती है। पहले युवाओं को फैशन के तौर पर मादक पदार्थ उपलब्ध कर इस व्यसन की लत डाली जाती है फिर वे इसके लिए चोरी से लेकर बड़े अपराध करने को तैयार हो जाते हैं। अध्यापक व अभिभावकों को इस दिशा में विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डीके ग्रोवर ने की। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण एशिया में भारत हेरोइन व अन्य मादक द्रव्यों का बड़ा उपभोक्ता बनता जा रहा है। वाइस प्रिंसिपल रणधीर सिंह ने निजी स्वच्छता पर युवाओं को जागरुक किया। सर्वजोत सिंह ने नशे की लत से बचाव के टिप्स दिए। इस अवसर पर पार्षद ज्योति, ओआरडब्ल्यू प्रांकुश एवं रवीना, सुनील, प्रेम, अंजु, मीना, सुनीता, सरोज, मंजू एकता, कमल, तमन्ना, मनप्रीत, आशु, किरण, अजीत, रोहिन, जसविंदर, शुभम, यश, चिराग, अमृतपाल, राहुल, गौरव, विजय, सौरभ और साहिल उपस्थित थे।