Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: श्री करतारपुर साहिब की यात्रा दो और दिन के लिए स्थगित, पानी से रास्ते को पहुंचा नुकसान

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 04:30 AM (IST)

    Kartarpur Corridor मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिन और बारिश की भविष्यवाणी की गई है। जिस कारण रावी दरिया में भी पानी आ सकता है। आज भी बारिश होने से रावी दरिया में गत दिन के मुकाबले पानी ज्यादा आ रहा है। इस परिस्थिति को देखते हुए और संगत की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा को दो दिन के लिए और स्थगित किया गया है।

    Hero Image
    श्री करतारपुर साहिब की यात्रा दो दिन के लिए और स्थगित, डीसी ने लिया जायजा।

    गुरदासपुर, जागरण संवाददाताः डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने शनिवार को लैंड पोर्ट अथॉरिटी, बीएसएफ, नेशनल हाइवे अथॉरिटी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ श्री करतारपुर साहिब के कॉरिडोर का जायजा लेने के बाद दो दिन के लिए और श्री करतारपुर साहिब की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए अब 24 जुलाई दिन सोमवार की शाम को दोबारा रिव्यू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान से आया पानी 

    डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि रावी दरिया के पानी के बाद श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के रास्ता को कुछ नुकसान पहुंचा है और आज भी कॉरिडोर के पास धुस्सी बांध के पास पानी जमा है। ये पानी पाकिस्तान की तरफ से भारत में प्रवेश हुआ है और यह पानी पाक के धुस्सी बांध में दरार पड़ने के कारण आया है।

    बीएसएफ के माध्यम से पाकिस्तानी अथॉरिटी से उधर तरफ कॉरिडोर के हुए नुकसान संबंधी रिपोर्ट मांगी गई है और रिपोर्ट आने अभी बाकी है।

    डीसी ने बताया कि इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिन और बारिश की भविष्यवाणी की गई है। जिस कारण रावी दरिया में भी पानी आ सकता है। आज भी बारिश होने से रावी दरिया में गत दिन के मुकाबले पानी ज्यादा आ रहा है। इस परिस्थिति को देखते हुए और संगत की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा को दो दिन के लिए और स्थगित किया गया है। सोमवार शाम को यात्रा शुरू करने के लिए पूरी स्थिति का फिर से रिव्यू किया जाएगा।